- June 11, 2017
बहुजनों का उत्थान अंधविश्वास से बाहर निकलकर शिक्षा से ही संभव है : लक्ष्य
लखनऊ——— लक्ष्य की टीम ने उन्नाव के पूरन नगर में बहुजन जनजागरण अभियान के तहत एक कैडर कैम्प का आयोजन किया !
लखनऊ से आई मुख्य वक्ता लक्ष्य कमांडर चेतना राव ने लोगो से तथागत गौतमबुद्ध के बताये गये मार्ग पर चलने की अपील की! उन्होंने कहा कि मानव जाति का उत्थान तथागत के बताये मार्ग से ही संभव है!
उन्होंने बहुजन समाज की महिलाओं को शिक्षित कर उनकी समाज में भागीदारी बढ़ाने के लिए लोगों को सलाह दी और कहा कि तभी बहुजन समाज का विकास संभव होगा।
लक्ष्य कमांडर चेतना राव ने बहुजन समाज के लोगों के साथ हो रहे भेदभाव पर दुःख प्रकट करते हुएन कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने कहा था कि सविधान कितना अच्छा है, ये लागू करने वाले लोगो की नियत पर निर्भर होगा अगर उनकी नियत अच्छी है तो सविधान अच्छा होगा! लेकिन देश में सविधान लागू करने वालों की नियत अच्छी नहीं रही इसीलिए देश में अराजकता भेदभाव व बहुजन समाज के साथ अत्याचार होते रहते है जो कि एक दुखद पहलू है !
श्रृष्टिका राव ने महिलाओं के उत्थान में बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर के योगदान की विस्तार से चर्चा की !
नीलम, साधना , गायत्री, सुन्दरा देवी , सर्वेश, किशन, सूरत लाल वे सन्तोष कुमार ने भी अपने विचार रखे ! लोगो ने लक्ष्य की महिला टीम की भूरी भूरी प्रशंशा की !
संघमित्रा गौतम कमांडर-लक्ष्य-9411291451,
शालिनी बौद्ध कमांडर-लक्ष्य-7080558889,
पूजा गुलाटी कमांडर-लक्ष्य-7275894045,