- June 9, 2017
समयबद्ध क्रियान्विति से जुड़ा है आर्थिक विकास—प्रमुख सचिव
जयपुर—————-सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री सुबोध अग्रवाल ने कहा है कि प्रदेश का औद्योगिक विकास सीधे राज्य के आर्थिक विकास से जुड़ा है, ऎसे में समय पर राज्य सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं व घोषणाओं के क्रियान्वयन की राज्य के औद्योगिक विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका हो जाती है।
श्री अग्रवाल गुरुवार को उद्योग भवन में उद्योग से संबंधित बजट घोषणाओं, मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देशों, सुराज संकल्प, सीएमआईएस के बिन्दुओं, न्यायिक प्रकरणों, बकाया ऑडिट पेरा और राज संपर्क के बकाया प्रकरणों की प्रगति समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने उद्योग विभाग से संबंधित बजट घोषणाओं सहित सीआईएमएस के बिन्दुओं की समयवद्ध क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
उद्योग आयुक्त श्री कुंजी लाल मीणा ने कहा कि विभाग के मॉनेटरिंग सिस्टम को मजबूत किया जा रहा है वहीं प्रधान कार्यालय से लेकर संभाग स्तर तक समन्वय व क्रियान्वयन के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है।
बैठक में अतिरिक्त निदेशक में सर्वश्री डीसी गुप्ता, सीएल जैन, पीके जैन, संयुक्त निदेशक में श्री संजीव सक्सैना, श्री सीएल वर्मा, श्री एसएस शाह, उपनिदेशक में श्री पीआर शर्मा, श्री संजय मामगेन, श्री धर्मेन्द्र पूनिया, श्री चिंरजी लाल, श्री रवीश कुमार, निधी गुप्ता, श्री केके पारीक व रीको, राजसीको के अधिकारी उपस्थित थे।