- June 5, 2017
तीन वर्ष दफ्तर बिचौलियों से मुक्त – केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री
जयपुर———-केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ रविवार को टोंक जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में केन्द्र सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पत्रकारों से मुखातिब हुए ।
प्रेस कांफ्रेस में उन्होने कहा कि सरकार के तीन वर्ष की सबसे बड़ी उपलब्धि दफ्तरों से बिचौलियों को मुक्त कर भ्रष्टाचार मिटाने एवं निर्णायक सरकार आमजन को देना है।
उन्होने कहा कि मेेक इन इंडियां के तहत प्रौद्योगिकी में बेहतर नवाचार हुआ है । स्किल इंडिया के माध्यम से कौशल भारत, कुशल भारत के सपने का साकार युवा शक्ति की उर्जा को स्वरोजगार से जोड़ा है।
उन्होने कहा कि सरकार डिजिटल इंडियां पर तेजी से काम कर रही है। जिसके तहत 3 साल में 1.7 लाख किमी से अधिक ऑप्टिकल फाईबर केबल बिछा दी गई है। मुद्रा योजना के तहत गरीब तबके को दिए गये ।
श्री राठौड़ ने पत्रकारों को सबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 28 करोड़ खाते खोले गए । गैस सब्सिडी मे वास्तविक लाभान्वित को लाभ पहुंचाकर 14 हजार करोड़ की बचत की गई।