• May 30, 2017

संस्कारों की शिक्षा से सभ्य समाज का होता है निर्माण:- राकेश कोच

संस्कारों की शिक्षा से सभ्य समाज का होता है निर्माण:- राकेश कोच

झज्जर/बहादुरगढ़(पत्रकार गौरव शर्मा)—— बहादुरगढ़ शहर के मॉर्डन सीनियर सैकन्डरी स्कूल की 112 छात्राओं ने मेरिट में स्थान पाया है।

सीबीएसई 12 वीं कक्षा के परिक्षा परिणामों में मॉर्डन स्कूल की छात्राओं ने बेहतरीन प्रर्दशन करते हुये 96 फीसदी तक अंक हासिल किये हैं।

छात्रा शवीना ने अंग्रेजी विषय में 96 फीसद , म्यूजिक में मनीषा ने 97 फीसद, पूजा ने हिन्दी में 92 फीसद, प्रिया ने मैथ में 97 ,नीधि ने फीजिकल एजूकेशन में 99, पूजा ने राजनीति विज्ञान में 95, पूनम ने ज्योग्राफी में 95, निशा देशवाल ने इकोनोमिक्स में 95और आरती ने इकोनोमिक्स में 92, बॉयोलोजी में शिवानी ने 91, एकता यादव ने एकाउंट में 91, फिजिक्स में अनु ने 92 और कैमिस्ट्री में अनु ने 89 फीसद तक अंक हासिल किये हैं।

????????????????????????????????????
डायरेक्टर राकेश कोच, प्राचार्या अनीता राणा

स्कूल की 118 छात्राओं ने 12वीं कक्षा की परीक्षा दी थी जिसमें से 112 छात्राओं ने मैरिट सूची में स्थान हासिल किया है। बालिका शिक्षा में मॉर्डन स्कूल का नाम झज्जर जिले में सबसे आगे रहा है। इसी दिशा में 12 वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में बेहतर प्रर्दशन कर स्कूल का नाम रोशन करने वाली छात्राओं के सम्मान में समारोह का आयोजन भी किया गया।

समारोह में छात्राओं के साथ उनके अभिभावक भी मौजूद रहे। छात्राओं ने पढ़ाई को लेकर अपने अनुभव भी अपने जूनियर साथियों के साथ शेयर किये। स्कूल के डायरेक्टर राकेश कोच और प्राचार्या अनीता राणा ने मैरिट सूची में आई सभी छात्राओं को 51 सौ रूपये से लेकर 2100 रूपये तक पुरस्कार राशि भी दी। स्कूल आने पर सबसे पहले छात्राओं को फूलमाला पहना कर स्वागत भी किया गया।

स्कूल के डायरेक्टर राकेश कोच ने इस मौके पर कहा कि वे स्कूल में न केवल छात्राओं को बेहतर शिक्षा दे रहे हैं बल्कि संस्कार भी दिये जाते हैं। उन्होंने कहा कि एक बालिका के साथ दो परिवार जुड़ते हैं और अच्छी शिक्षा के साथ अगर अच्छे संस्कार भी आ जाये तो बेहतर समाज का निर्माण होता है।

स्कूल प्राचार्या अनीता राणा ने बताया कि शैक्षणिक तौर पर मॉर्डन स्कूल में उच्च कोटि के अध्यापक शिक्षा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल की शिक्षा का परिणाम है कि ग्रामीण क्षेत्र की छात्रायें भारतीय संस्कारों का पालन करते हुये अंग्रेजी में पूरी तरह से निपुण हुई है और बेझिझक अंग्रेजी में बात भी करती है। मॉर्डन स्कूल में अध्यापन इंग्लिस मीडियम में करवाया जा रहा है।

इस मौके पर स्कूल का स्टॉफ और शहर के गणमान्य लोग भी मौजृूद रहे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply