- May 25, 2017
स्वर्ण पदक– एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियन संजय
बहादूरगढ (गौरव शर्मा)——- थाईलैंड के बैंकाक में हुई एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गांव मांडौठी निवासी संजय ने 10 किलोमीटर पैदल चाल में स्वर्ण पदक हासिल किया है। संजय के पदक जीतने की खुशी में ग्रामीणों ने उसका जोरदार स्वागत किया है।
संजय ने कीनिया में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालीफाई किया है। संजय की जीत का पूरे शहर में जश्र मनाया गया। समारोह में मुख्यातिथि वीरेंद्र उर्फ बुल्लड़ पहलवान व दलाल खाप 84 के प्रधान भूप सिंह दलाल रहे।
वीरेंद्र बुल्लड़ ने बताया कि 20 से 23 मई तक बैंकाक में एशियन यूथ चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में गांव मांडौठी के संजय ने 10 किलोमीटर पैदल चाल में देश का प्रतिनिधित्व किया था।
प्रतियोगिता के लिए संजय ने कोच नवीन की देखरेख में अभ्यास किया था, जिसकी बदौलत संजय ने 45.30 मिनट के समय में लक्ष्य को पार कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। संजय के स्वर्ण पदक जीतने की वजह से पूरे गांव में खुशी का माहौल है । ग्रामीण संजय को लेने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंच गए और वहीं से ढोल नगाड़ों के साथ संजय को खुली जीप से गांव लाये ।
ट्रैक्टर-ट्राली में बैठाकर संजय का विजयी जुलूस निकाला गया तथा इसके बाद ग्रामीणों ने उसे नकद पुरस्कार देकर भी सम्मानित किया।
बुल्लड़ पहलवान ने संजय को 11 हजार, टैणी प्रधान ने 3100 और अन्य अतिथियों ने भी 1100-1100 रुपये का नकद पुरस्कार दिया। इस मौके पर भूप सिंह दलाल, रमेश दलाल, संजय के कोच नवीन आदि मौजूद थे।