• May 14, 2017

डिवाईडर बने तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे- नीना सतपाल राठी

डिवाईडर बने तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे- नीना सतपाल राठी

झज्जर/ बहादुरगढ़ (पत्रकार गौरव शर्मा)— बहादुरगढ़ शहर के रविवार को विकास कार्यो के लिए वार्ड नंबर 30 पार्षद नीना सतपाल राठी ने प्रेसवार्ता कर 66 फुटा रोड़ में डिवाईडर नही बनवाने के लिए समर्थन देने पहुंचे पूर्व चेयरमेन व पार्षद रवि खत्री, पार्षद रविन्द्र जाखड़, पार्षद राजेश खत्री, पार्षद समुन्द्र सहवाग, सामाजिक कार्यकर्ता वजीर राठी आदि द्वारा विकास कार्यो के लिए अपने कार्यालय में जनसभा को संबोधित किया।
1
वार्डवासियों ने अपील की है कि कोई भी अवैध कार्य व गलत काम में वार्ड के साथ अन्याय बर्दाश्त नही किया जाएगा। साथ ही उन्होने वार्ड पार्षद नीना सतपाल राठी को विकास कार्यो के लिए जनता समर्थन की बात कही है।

कब्जाधारियों रोड़ को अपनी जागिर समझना बंद करें- नीना सतपाल राठी

पार्षद नीना सतपाल राठी ने कहा कि जो कब्जाधारी 66 फुटा रोड़ विकास में रोड़ा अटका रहे हैं, ये सब राजनीतिक षडयंत्र के तहत हो रहा हैं। लेकिन रोड़ का निर्माण कार्य बिना डिवाईडर के ही होकर रहेगा। इसके लिए चाहें न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़े।

नीना सतपाल राठी ने प्रेसवार्ता में कहा कि 66 फुटा रोड़ पर अवैध कब्जाधारी कुंडली मार के बैठे हुए है, वो ही वार्ड पार्षद के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। साथ ही उन्होनें नगर परिषद से अपील की है कि वे इन कब्जाधारियों को हटवाने का काम करे। उन्होंने इसके लिए डीसी झज्जर, मंत्री कविता जैन व अन्य संबधित अधिकारियों को पत्र लिखकर इन समस्याओं से अवगत कराया है।

सतपाल राठी ने कहा कि 66 फुटा रोड़ निमार्ण के लिए सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने पहले 5 लाख रूपयें व अब एक महीने पहले 10 लाख रूपयें दिए। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा की तरफ से 15 लाख रूपयें दिए गए ताकि विकास कार्यो को तेजी से बढ़ाया जा सके। नगर परिषद कमेटी द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम से गेट निमार्ण कार्य के लिए 8 लाख रूपयें मंजूर किए।

डिवाईडर बनने से समस्या

यहां पर 4 स्कूल व 2 वाटिका है। हैवी लोड़ वाहनों की आवाजाही से ट्रैफिक जाम व जनसमस्या का सामना करना पडे़गा। यदि डिवाइडर बनाया गया तो इसका विस्तार सिमटकर रह जाएगा। ऐसे में इस व्यस्तम रोड पर हादसे होंगे और लोगों को भी आने-जाने में दिक्कतें होंगी।

उन्होनें स्थानीय विधायक नरेश कौशिक, नगर परिषद चेयरमैन शीला राठी से अपील की हैं कि विकास कार्यो में भागीदारी निभाए क्योंकि जनता ने प्रत्येक पार्षद व राजनेता को काम करने के लिए चयन किया गया है।

विकास की राजनीति से ही सबका साथ सबका विकास होगा। नीना सतपाल राठी ने कहा कि राजनीति में उन्होंने काफी सालों से संघर्ष किया है ये उसी का परिणाम है कि वे आज जनता की सेवा करके हर मुद्दे को प्रशासन से लेकर सरकार को चेताने का काम कर रहे हैं।

इस अवसर पर ओमेक्स से प्रधान अत्तर सिंह कौशिक, प्रधान महिपाल, वकील आर.एस.मान, मास्टर बलजीत मलिक, अंकित ओमेक्स, मनीष, जयभगवान, प्रधान फौजी, रोहतास, राज गुलिया, राजू नागपाल, मास्टर दलीप सिंह दलाल, कृष्ण दलाल, दिलबाग अहलावत, साहब सिंह दलाल, राजकुमार दलाल, नफे सिंह जून समेत अनेक वार्डवासी मौजूद रहे।

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply