16 मई से आठ दिवसीय बालिका उत्थान शिविर

16 मई से आठ दिवसीय बालिका उत्थान शिविर

जयपुर————–उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने बालिकाओं और महिलाआें की जिन्दगी सँवारने, उनके सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास और उन्हें स्वरोजगारपरक विभिन्न हुनरों से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने की दृष्टि से अभिनव पहल को मूर्त रूप दिया है। 1

इसके लिए आगामी 16 से 23 मई तक राजसमन्द जिला मुख्यालय स्थित भिक्षु निलयम् में बालिका उत्थान शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह पूरी तरह से निःशुल्क है।

मिलेगा सुनहरा अवसर
इसमें राजसमन्द जिले की बालिकाओं और महिलाओं को उनकी अभिरुचि के अनुरूप निष्णात प्रशिक्षकों द्वारा सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटी पॉर्लर, ज्वेलरी मेकिंग, पैकिंग, क्ले आर्ट और पेंन्टिंग, मेहन्दी एवं नृत्य, पोषण एवं शिक्षा, डिजिटल ज्ञान, करियर मार्गदर्शन, बेसिक कम्प्यूटर ज्ञान, आत्मरक्षा, योग एवं ध्यान आदि का प्रशिक्षण प्रदान कर दक्ष बनाया जाएगा।

प्रशिक्षण के साथ ही सभी संभागियों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान आदि के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। आठ दिवसीय यह प्रशिक्षण रोजाना प्रातः 9 बजे से सायंकाल 5 बजे तक संचालित होगा तथा सभी संभागी प्रशिक्षणार्थियों के लिए दोपहर भोजन की व्यवस्था रहेगी।

विभिन्न हुनरों का प्रशिक्षण पाने के उपरान्त संभागी महिलाओं और बालिकाओं को उनकी योग्यता एवं दक्षता के अनुरूप स्वरोजगार से जोडने के लिए सुनियोजित प्रयास किए जाएंगे और उनके लायक सभी सरकारी योजनाओं के लाभों से जोड़ा जाएगा।

उच्च शिक्षा मंत्री ने ली तैयारी बैठक
उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने रविवार को भिक्षु निलयम् में शिविर आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक ली और महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश देते हुए व्यवस्थाएं सौंपी।

इसमें शनिधाम दाती आश्रम के महंत श्रद्धापुरी महाराज एवं महंत राधेश्याम पुरी महाराज के साथ ही विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक, अधिकारीगण, जन प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे। राजसमन्द में यह पहला अवसर है जब आधी दुनिया के लिए इतने व्यापक पैमाने पर बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

शिविर पोस्टर का विमोचन
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री एवं अन्य अतिथियों ने 16 मई से होने जा रहे बालिका उत्थान शिविर के पोस्टर का विमोचन किया। इस पोस्टर में शिविर को लेकर सभी प्रकार की जानकारी दी गई है।

उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती माहेश्वरी ने बताया कि शिविर का उद्घाटन 16 मई को लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन करेंगी। उद्घाटन समारोह में दाती महाराज भी उपस्थित रहेंगे।

23 मई को समापन गोवा की राज्यपाल श्रीमती मृदुला सिन्हा करेंगी। शिविर के उदघाटन, समापन एवं मध्यवर्ती दिनों में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अरुण चतुर्वेदी, श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. जसवन्तसिंह यादव, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल, राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती सुमन शर्मा सहित कई हस्तियां आएंगी। यह कार्यक्रम भारत विकास परिषद एवं महिला संरक्षण समिति के सहयोग से किया जा रहा है।

उच्च शिक्षा मंत्री ने शिविर आयोजन से संबंधित सभी प्रकार की तैयारियों को व्यापक ढंग से पूर्ण करने और शिविर को आशातीत रूप से सफल बनाने के लिए सभी से समर्पित दायित्वों के निर्वहन का आह्वान किया।

बैठक में भारत विकास परिषद, महिला संरक्षण समिति, नगर परिषद, पालीवाल समाज, माहेश्वरी समाज, तेरापंथ, अग्रवाल समाज सहित विभिन्न समाजों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और बालिका उत्थान शिविर को आशातीत सफल बनाते हुए ऎतिहासिक यादगार स्वरूप प्रदान करने का संकल्प लिया।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply