• May 5, 2017

उद्यमियों की सुविधा के लिए सिंगल विंडो सिस्टम- एडीसी डा.नरहरि बांगड़

उद्यमियों की सुविधा के लिए सिंगल विंडो सिस्टम- एडीसी डा.नरहरि बांगड़

बहादुरगढ़, 5 मई—अतिरिक्त उपायुक्त डा.नरहरि बांगड़ ने कहा कि उद्यमियों की सुविधा के लिए सरकार की ओर से सिंगल विंडो सिस्टम शुरू किया गया है जिसका लाभ उद्यमी बेहतर ढंग से उठा सकते हैं।

डा.बांगड़ शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय में उद्योग केंद्र से जुड़े अधिकारियों व उद्यमियों की बैठक ले रहे थे। डा.बांगड़ ने कहा कि उद्यमियों की सुविधा का सरकार पूरा ध्यान रख रही है। इसी कड़ी में अब वेबपोर्टल के माध्यम से भी उद्यमी अपने उद्योग का पंजीकरण कराने के साथ-साथ हर विभागीय एनओसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 05 ADC @ BHG

उन्होंने कहा कि उद्यमियों द्वारा सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए अब एक क्लिक पर सारी जानकारी उपलब्ध होगी वहीं विभागों से जुड़ी कार्यवाही भी आन लाइन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस सिस्टम का उद्देश्य व्यापारियों, उद्यमियों को बेहतर माहौल प्रदान करना है ताकि वे अधिक से अधिक निवेश कर सकें।

उन्होंने कहा कि सिस्टम को प्रभावी ढंग से क्रियांवित करने के लिए जिला उद्योग केंद्र सहित उद्यमियों का सांझा जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जाएगा और उद्यमियों को जागरूक भी किया जाएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी डा.अनिता ने भी विस्तार से सिस्टम के बारे में जानकारी दी।

बैठक में तहसीलदार विकास कुमार सहित उद्योग विभाग के अधिकारीगण व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply