• May 4, 2017

झूठे आरोप तथा चरित्र हनन की राजनीति भाजपा नेताओं की आदत

झूठे आरोप  तथा चरित्र हनन की राजनीति भाजपा नेताओं की आदत

शिमला (सू०ब्यूरो)————– मुख्यमंत्री ने की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बद्दी के स्तरोन्यन तथा गोयला के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की घोषणा

मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज सोलन जिला के विधानसभा क्षेत्र दून के चंडी में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं की गुमराह करने तथा चरित्र हनन की आदत है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष श्री अमित शाह जिन्होंने आज उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, को पता होना चाहिए कि किसी को भ्रष्ट कह देने से कोई व्यक्ति भ्रष्ट नहीं हो जाता।

उन्होंने कहा कि कुख्यात गोधरा दंगों में भाजपा नेताओं की भूमिका से हर कोई परिचित है। उन्होंने कहा कि झूठे आरोप लगाना तथा चरित्र हनन की राजनीति भाजपा नेताओं की आदत बन गई है, जो तथ्यों पर विश्वास न करके इन्हें हेरफेर कर उजागर करते हैं।
श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रतिद्वंदियों पर बेबुनियाद आरोपों की राजनीति करना गलत है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ राजनीति की जानी चाहिए न कि किसी पर कीचड़ उछालने की।

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री प्रेम कुमार धूमल तथा उनके सुपुत्र ने केन्द्रीय मंत्री श्री अरूण जेटली के साथ मिलकर झूठे आरोपों के आधार पर उनके विरूद्ध षड़यंत्र किया। तीन केन्द्रीय जांच एजेंसियां उनकी आय रिटर्न के एकमात्र मामले में जांच कर रही थी, जो बहुत पहले बंद हो चुकी थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहली और अंतिम बार है कि वह अपने भाषण में प्रतिद्धंदी नेता के नाम का हवाला दे रहे हैं। जो कुछ भी भाजपा नेता कहते हैं, मैं इसे महज उनकी निराशा के रूप में देखता हूं और इसके अलावा कुछ भी नहीं।

उन्होंने कहा कि अमित शाह राज्य के अतिथि हैं और उन्हें इस प्रकार की असंगत बयानबाजी करने का कोई अधिकार नहीं है। मामला चुंकि न्यायालय में विचाराधीन है और अमित शाह को फैसला आने से पूर्व अपने आप को न्यायाधीश की तरह व्यवहार करने की आवश्यकता नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री से कोई शिकायत नहीं है और वह उन्हें लम्बे समय से जानते हैं।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply