• April 23, 2017

अधिकारी संवेदनशीलता, सजगता एवं सक्रियता से जनकल्याणकारी कार्यों को अंजाम दें – प्रभारी मंत्री

अधिकारी संवेदनशीलता, सजगता एवं सक्रियता  से जनकल्याणकारी कार्यों को अंजाम दें  – प्रभारी मंत्री

जयपुर ———— प्रभारी मंत्री एवं प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने अधिकारियों से कहा है कि वे राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप संवेदनशीलता, सजगता एवं सक्रियता से जनकल्याणकारी कार्यों को अंजाम देवें ताकि आमजन को समय पर राहत मिल सके।

प्रभारी मंत्री शनिवार को चूरू जिला परिषद सभाकक्ष में आयोजित विकासात्मक कार्यों की समीक्षात्मक बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने पेयजल, विधुत एवं चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि वे गर्मी के मौसम के दृष्टिगत शहरी एवं ग्रामीणों क्षेत्रों में आवश्यक सेवाओं से जुड़ी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए मुस्तैदी से कार्य करें।

शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी
शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी

उन्होंने कहा कि जिले में मौसमी बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चिकित्सा विभाग साफ-सफाई, जांच व दवा की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करे तथा रोगियों का संवेदनशीलता से उपचार कर राहत प्रदान करे। उन्होंने कहा कि जिले में भवन रहित चिकित्सालय भवनों के निर्माण के लिए जमीन का चिन्हीकरण कर 15 दिन में राज्य सरकार के पास प्रस्ताव भिजवाएं। उन्होंने कहा कि बेटी के जन्म के 15 दिन में राजश्री योजनान्तर्गत संबंधित के खातों में राशि जमा करें।

प्रभारी मंत्री ने अधीक्षण अभियंता (पेयजल) को निर्देश दिये कि वे जिले के सभी जलाशयों की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करें तथा पेयजल टांकों की छतों की 31 मई तक मरम्मत करें। उन्होंने अधीक्षण अभियंता (विद्युत) को निर्देशित किया कि वे जिले के समस्त माध्यमिक विद्यालयों को विद्युत से जोड़े तथा शहरी क्षेत्रों में लोहे के विद्युत पोल एवं जर्जर अवस्था में पोलों को अभियान चलाकर बदले।

उन्होंने कहा कि तारानगर क्षेत्र की ढाणियों का विद्युतिकरण करने में ठेकेदार द्वारा बरती जा रही अनियमितता के लिए ठेकेदार को तुरन्त हटाएं। उन्होंने कहा कि चूरू शहर में विद्युत लाईन डालते समय तोड़ी गई सड़कों की तुरंत मरम्मत करें तथा डिवाईडर्स को दुरूस्त करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधीक्षण अभियंता (सार्वजनिक निर्माण) से कहा कि वे जिले की सड़कों का सर्वे कर खराब सड़कों की रिपोर्ट संबंधित विधायक को प्रस्तुत करने के साथ ठीक करने की कार्यवाही करें।

शिक्षा मंत्री ने शिक्षा अधिकारियों से कहा कि वे रमसा के तहत विद्यालयों की छतों की मरम्मत करें। उन्होंने राजस्थान कौशल एवं आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक को निर्देशित किया कि वे आजीविका मिशन द्वारा संचालित प्रशिक्षण केन्द्रों की सूची एवं प्रगति से विधायक व प्रधानों को अवगत करावें।

उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी से कहा कि वे राजगढ़ व सुजानगढ़ में चिकित्सकों द्वारा अनियमितता बरते जाने पर त्वरित कड़ी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे बैठक में लिए गये निर्णयों की शत-प्रतिशत पालना करना सुनिश्चित करें ताकि आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने अधिकारियों से कहा कि वे बेहत्तर प्रशासनिक कार्यशैली से जनता को अधिकाधिक लाभान्वित करें तथा बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित होंवे। उन्होंने वन विभाग के अधिकारी से कहा कि वे नेचर पार्क के कार्य में तेजी लावें तथा जिले में अधिकाधिक पौधारोपण के कार्य को बढावा देवें।

उन्होंने कहा कि शहर एवं चूरू से रतनगढ रोड पर हो रहे गड्ढ़ों की मरम्मत के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग अभियान चलाकर कार्यवाही करें ताकि आमजन को बेहत्तर आवागमन की सुविधा मुहैया हो सके। उन्होंने जिला कलक्टर को निर्देशित किया कि वे बैठक से पूर्व अधिकारियों की बैठक आयोजित कर जिले के विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त करें।

इस अवसर पर सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि जिले में आवश्यक सेवाओं से जुड़े अधिकारी संवेदनशीलता से कार्य कर जनता को लाभान्वित करें। सुजानगढ विधायक खेमाराम मेघवाल, तारानगर विधायक जयनारायण पूनिया एवं राजगढ विधायक मनोज न्यांगली ने संबंधित क्षेत्रों की समस्याओं से अवगत कराया। बैठक में रसद, वन, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, नरेगा, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन, मुख्यमंत्री बजट घोषणाएं सहित विकासात्मक कार्यों की समीक्षा की गई।

बैठक में जिला कलक्टर ललित कुमार गुप्ता ने अधिकारियों से कहा कि वे जनकल्याणकारी योजनाओं का आमजन को अधिकाधिक लाभ प्रदान करने के लिए पारदर्शिता व सजगता से कार्य करें।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजपाल सिंह, सभापति विजय कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेन्द्र लोढ़ा, उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार, प्रधान एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply