- April 20, 2017
उजाडेर आशियाने पर सूर्य का भी कहर रविदास कॉलोनी पीड़ित
झज्जर/बहादुरगढ़ (पत्रकार गौरव शर्मा)———–मेट्रो हुड्डा विभाग ने गरीबो के आश्रय पर पीला पंजा चलाकर गरीबो की छत छीनने का काम किया है।
बुधवार को सेक्टर 9 स्थित रविदास कालोनी पर हुड्डा विभाग ने गरीबो के मकानों पर पीला पंजा चलाकर तड़पती धूप में उनके आश्रयो से बेघर कर दिया। गर्मी के कारण तड़पती धूप में लोगों का रोड़ पर रहना मुश्किल हो गया है। इन गरीब मायूस परिवारों का हाल-चाल जानने के लिए समाजसेवी वीरेंद्र बुल्लड़ पहलवान बुधवार को लोगों से मिले।
उस वक्त लोगों ने बताया कि प्रशासन इन ग़रीब लोगों को जो फ्लैट ओफर कर रहा है,
फ्लैट की कीमत साढ़े चार लाख है। जो कि काफी महंगी है। बुल्लड़ पहलवान ने कहा कि प्रशासन जो क़ीमत माँग रहा है उस क़ीमत में तो आम आदमी भी उन फ्लैट को नही खरीद सकेगा। जिसके आठ हज़ार रुपये पहले भरने है,चार हज़ार रुपये महीने की किस्त के हिसाब से इन लोगों को साढ़े चार लाख रुपये भरने है तब वो अपने आश्रय में रह सकेंगे और फ्लैट इनके नाम होंगे।
यदि इनके पास इतना रुपया हो तो ये प्लॉट ही खरीदकर रह ले। फ्लैट के साईज़ भी इतना छोटा है कि इनके एक परिवार में आठ से बारह लोग है, बुजुर्ग दपंती के साथ उनके बच्चे भी है। जो उस चार लाख वाले फ्लैट में रहना मुश्किल है।
गर्मी ज्यादा होने के कारण गर्म हवा —लू लगने से दो लोगों को उलटी दस्त की शिकायत है। उनको जरूरी दवा उपलब्ध करवाई है। लोगों ने बुल्लड़ पहलवान से गुहार लगाई कि जब तक हमें आश्रय नही मिल जाते और इसका कोई हल नही होता तब तक वे उनके लिए टैंट आदि का इन्तज़ाम करे। जिससे सहमत होकर बुल्लड़ पहलवान कहा कि वीरवार सुबह टैंट लगवा दिया जाएगा।
पीडितो के लिए नकद आर्थिक मदद, पीड़ितों के लिए शहर में रोष प्रदर्शन जल्द…. —-पहलवान ने इन लोगों को दस हज़ार रुपये की खाने पीने के लिए आर्थिक मदद दी और कहा कि बहुत जल्दी इन दुःखी परिवार के लोगों के लिए बहादुरगढ़ शहर में रोष प्रकट कर एक जुलुस भी निकला जाएगा जिससे इन लोगों का दुःख जग ज़ाहिर हो सके।