• April 19, 2017

वार्ड-30 में गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था फेल-पार्षद नीना सतपाल राठी

वार्ड-30 में गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था फेल-पार्षद नीना सतपाल राठी

झज्जर/बहादुरगढ़ (पत्रकार गौरव शर्मा)——वार्ड-30 के सैनिक नगर में गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था फेल होने से यहां रहने वाले लोगों को कीचड़ के बीच से गुजरना पड़ रहा है। दिनभर गंदे पानी से सडांध उठने के कारण लोगों के बीमार होने की आशंका बनी रहती है। 1

वार्ड के निवासी मनोज आंतिल, रोहतास के अलावा कई अन्य का कहना है कि वार्ड के 66 फुटा रोड के आसपास से बिछी सीवरेज लाइन से ही वार्ड 27 के अनेक लोगों के सीवरेज के कनेक्शन जोड़े हुए हैं।

आबादी के हिसाब से लाइन काफी छोटी है। 8 ईंची की होने के कारण पानी की निकासी की व्यवस्था बदहाल हो रही है। सीवरेज लाइन व नाले ओवर फ्लो होकर बैक मारते रहते हैं।

वार्ड 27 की सीवरेज लाइन भी रोड पार करके वार्ड-30 में जोडऩा गलत है। इसके कारण पानी का बहाव नहीं हो पाता और ओवर फ्लो होकर पानी आसपास के क्षेत्र में ही भर रहा है।

-नहीं बनाया है नाला
वार्ड में 66 फुटा रोड के दोनों तरफ नाला निर्माण को लेकर लंबे समय से आवाज उठाई जा रही है लेकिन अभी तक कोई भी ध्यान इस तरफ नहीं है। कई बार नगर परिषद व जनस्वास्थ्य अभियांत्रित विभाग के अधिकारियों के समक्ष भी इसको लेकर मांग की जा चुकी है लेकिन कोई भी बात को सिरे नहीं चढ़ाया जा रहा।
-दिनोंदिन बढ़ रही समस्या
सैनिक नगर निवासियों की ओर से जनस्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग के कार्यकारी अभियंता को दी गई शिकायत के अनुसार कॉलोनी की कुछ गलियों में आज तक गंदे पानी की निकासी के लिए सीवरेज लाइन नहीं डाली गई है और जिन गलियों में लाइन बिछी हुई है उनका लेवल भी ठीक नहीं है। जिसके कारण गंदा पानी बाहर निकलने की बजाय बैक मारकर वापस गलियों में ही भर रहा है।

-खाली प्लाट बाधा
कॉलोनीवासियों का कहना है कि यहां पर अनेक प्लॉट भी खाली पड़े हैं। उनमें घरों से निकलने वाला गंदा व बरसाती पानी भी भर जाता है। साथ लगते घरों में इस पानी के कारण काफी नुक्सान पहुंचता है। इसके अलावा यहां मक्खी-मच्छरों की भरमार भी हो रही है।

-क्या कहती है पार्षद
पार्षद नीना सतपाल राठी का कहना है कि उनके वार्ड में गंदे पानी की समस्या विकराल है। वार्डवासी उनके पास शिकायत करते हैं और वे अधिकारियों के पास भी कई बार लोगों के साथ जाकर स्वयं यहां की बदहाल स्थिति के बारे में बता चुकी है लेकिन उसके बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया गया है। पानी निकासी के समाधान को लेकर बड़ी लाइन बिछाने के अलावा 66 फुटा रोड के दोनों तरफ जल्द जल्द हर हाल में नाला निर्माण करवाया जाना चाहिए। बरसाती सीजन से पहले ड्रेनेज सिस्टम का हल करना चाहिए, अन्यथा लोगों के साथ मिलकर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

Related post

ट्रंप का दूसरा कार्यकाल और जलवायु परिवर्तन: क्या अब भी उम्मीद है?

ट्रंप का दूसरा कार्यकाल और जलवायु परिवर्तन: क्या अब भी उम्मीद है?

लखनऊ (निशांत सक्सेना )—- 20 जनवरी, 2025 को ट्रंप फिर से राष्ट्रपति पद की शपथ लेने…

सरकार द्वारा उन्हें हिरासत में लिए जाने के आदेश से हैरान प्रशंसक अपना आक्रोश व्यक्त कर…
जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

कोलकाता, भारत, 18 जनवरी (रायटर) – पूर्वी शहर कोलकाता के एक अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के…

Leave a Reply