प्रोजेरिया जैसी गंभीर बीमारी के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठायेगी

प्रोजेरिया जैसी गंभीर बीमारी के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठायेगी

भोपाल——–मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रोजेरिया जैसी गंभीर बीमारी के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठायेगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ऐसी गंभीर बीमारी के इलाज का हल अवश्य निकलेगा। CM-Projeria

श्री चौहान ने आज यहाँ मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के एक दिन के अध्यक्ष 13 वर्षीय मास्टर श्रेयांश बाघमारे से भेंट की और उन्हें वचन दिया कि बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य अधिकारों के संबंध में प्रभावी कार्रवाई की जायेगी। मास्टर श्रेयांश के जीवन को प्रेरणादायी बताते हुए श्री चौहान ने उनका सम्मान किया।

प्रोजेरिया बीमारी से ग्रसित जबलपुर के रहने वाले मास्टर श्रेयांश ने बाल आयोग के एक दिन का अध्यक्ष बनने पर आयोग के कामों की समीक्षा की और सरकार से प्रोजेरिया ग्रस्त लोगों का इलाज नि:शुल्क कराने की अपील की।

बाल आयोग के अध्यक्ष डॉ. राघवेन्द्र को आदेशित करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों के इस प्रकार के मंच उपलब्ध करवाने के लिए जिला स्तर तक आयोजन करवाये जायें। श्री श्रेयांश ने आयोग की वेबसाइट www.cpcr.mp.gov.in का भी शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उप लोकायुक्त श्री माहेश्वरी, सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग, बाल आयोग की सदस्य सुश्री निर्मला बारेला, यूनिसेफ के मध्यप्रदेश के डायरेक्टर श्री माइकल जुमा, संचालक लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्रीमती किरण शेजवार, शिक्षा विभाग से श्री रमाकांत तिवारी और सुश्री शीला दाहिमा उपस्थित थे।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply