• March 24, 2017

शहीदों को श्रंद्धाजलि-संग्रालय बनाने की मांगः- कांग्रेस नेता दीपक देशवाल

शहीदों को  श्रंद्धाजलि-संग्रालय बनाने की मांगः- कांग्रेस नेता दीपक देशवाल

झज्जर (पत्रकार गौरव शर्मा)—–झज्जर जिले के गाँव दुल्हेड़ा में शहीदी दिवस धूमधाम से मनाया गया। दुल्हेड़ा गाँव में कांग्रेस युवा नेता दीपक देशवाल कार्यालय पर वीरवार को कार्यकर्ताओ संग शहीदों को पुष्प अर्पित कर शहीदों को याद किया गया।
1
कांग्रेस महासचिव दीपक देशवाल ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शहीदों को नमन करने वाले लाखों और करोड़ों है, उन्होंने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि लेकिन आज तक शहीदों को शहीद का दर्जा नही मिला है। भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव सुर वीरों ने हँसते हँसते देश के लिए प्राणों की आहुति दे दी।

इन योद्धाओं की वजह से आज हम खुले आसमान में साँस ले रहे है। इन शहीद वीरों ने हमे आजादी दिलाई है। लेकिन अब समय आ गया जब हम सभी मिलकर ऐसे योद्धाओं को सरकार से डाक्यूमेंट में शहीद का दर्जा दिलवाए ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी इन शहीदों को पहचान सके।

दीपक देशवाल ने कहा कि केंद्र सरकार व हरियाणा सरकार को शहीदों के नाम से प्रत्येक जिले व ब्लॉक स्तर पर अलग-अलग संग्रालय बनाने चाहिए। युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि स्वस्थ रहकर युवा सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करें।

इस अवसर पर समाजसेवी जयकिशन देशवाल, कोच हवा सिंह, ललित दुल्हेड़ा, प्रदीप दौलताबाद, धर्म, प्रवेश, यशदीप, सोनू आदि मौजूद रहे।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply