- March 11, 2017
विकास कार्यों की समीक्षा—विधायक व उपायुक्त
बहादुरगढ़, 11 मार्च—विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि जल्द ही बहादुरगढ़ में नए बस स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है जिससे क्षेत्र के लोगों को जल्द ही नए अत्याधुनिक बस स्टैंड की सौगात मिलेगी।
विधायक कौशिक ने शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री द्वारा जन विकास रैली में की गई घोषणाओं के क्रियांवयन की समीक्षा की। विधायक नरेश कौशिक व उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने संयुक्त रूप से अधिकारियों की बैठक लेते हुए हलके के विकास के लिए पूरी गंभीरता के साथ कार्य करने के आदेश दिए।
विधायक कौशिक ने बताया कि बहादुरगढ़ बाईपास के साथ नए बस स्टैंड का निर्माण कार्य कराया जाएगा और इसके निर्माण की प्रक्रिया अब तेजी से चल रही है। सभी औपचारिकताएं विभागीय स्तर पर पूरी कर ली गई हैं और अब जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि शहर का उत्तरी बाईपास निर्माण कार्य बनने के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंडरपास बनाने के लिए भी विभागीय स्तर पर कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है और जल्द ही निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। शहर के साथ से निकल रही वेस्ट जुआ ड्रेन के दोनों ओर सड़क निर्माण कार्य के लिए भी संबंधित अधिकारियों से चर्चा की गई जिसके साथ ही ड्रेन का नवीनकीरण करने की प्रक्रिया को तेज करने के आदेश दिए गए।
उन्होंने बताया कि एक माह के अंतराल में सभी बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा और निर्धारित अवधि में कार्य को पूरा करने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। बैठक में उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उक्त निर्माण कार्यों को पूरा करने में किसी भी प्रकार से देरी न की जाए।
1 Comments
[…] By Navsanchar Samachar – Read Source […]