• February 12, 2017

ग्राम्यांचलों में बुनियादी विकास का सुनहरा दौर — उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री

ग्राम्यांचलों में बुनियादी विकास का सुनहरा दौर   — उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री

जयपुर, 12 फरवरी। उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने रविवार को राजसमन्द जिले का दौरा किया और जगह-जगह जनसुनवाई करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा इनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों एवं विभागों को निर्देश दिए।

उच्च शिक्षा मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के लिए कई घोषणाएं भी की एवं ग्राम्यांचलों में पट्टिकाओं का अनावरण कर शिलान्यास तथा उद्घाटन किए तथा ग्रामीणों को संबोधित किया। rj-2

प्राथमिकता से हो रहा विकास, होगा हर समस्या का समाधान
गांवों में आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने ग्रामीण विकास और जनोत्थान के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का पूरा लाभ लेने का आह्वान किया और ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनके क्षेत्र की सभी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा।

तेज करें शौचालय बनाने की रफ्तार
उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए घर-घर शौचालय बनवाएं तथा अपने गांव तथा ग्राम पंचायत को खुले में शौच मुक्त घोषित करवाने में सहभागी बनें।

श्रीमती माहेश्वरी ने रविवार को बड़ारड़ा ग्राम पंचायत के मजा गांव में मिसिंग लिंक रोड के शिलान्यास के साथ ही पिपरड़ा से नया कुआ तक ग्रामीण गौरव पथ और सोरड़ाई गांव मेें 10.59 लाख लागत की 50 हजार लीटर जलसंग्रहण क्षमता वाली पेयजल टंकी का उद्घाटन किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने पिपरड़ा के नोरा मोहल्ले में सामुदायिक भवन बनाने के लिए 5 लाख रुपए विधायक मद से देने की घोषणा भी की।

उच्च शिक्षा मंत्री ने नयाकूआ को पाइप लाइन से जोड़ने और क्षेत्र में पेयजल सुविधाओं के विस्तार के लिए व्यापक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी विभाग को दिए।

सोरडाई में महिला स्नानघर बनाने 3 लाख
इसी प्रकार उच्च शिक्षा मंत्री ने सोरड़ाई गांव में महिलाओं के लिए स्नानघर बनाने के लिए 3 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की।

पेयजल सुविधा और जल संरक्षण पर दें ध्यान
उच्च शिक्षा मंत्री ने क्षेत्र में आवश्यकता के अनुरूप ग्रेवल सड़क बनाने, पिपरड़ा में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान अथवा जल संरक्षण योजना में जलाशय संरक्षण के काम हाथ में लेने और खराब हैण्डपंपों को ठीक कराने तथा आवश्यकता होने पर नवीन हैण्डपंप स्थापित करने के निर्देश ग्राम पंचायत को दिए। उन्होंने पिपरड़ा के ग्रामीणों को बताया कि अगले वर्ष 12वीं तक की स्कूल और गौरव पथ की सौगात मिलने जा रही है।

भामाशाहों का सम्मान
उच्च शिक्षा मंत्री ने सोरडाई में पानी की टंकी के लिए अपनी निजी खाते की भूमि उपलब्ध कराने वाले दो भामाशाहों मांगीलाल पालीवाल एवं खेमराज का अभिनंदन भी किया।

उच्च शिक्षा मंत्री ने रविवार को ही राजसमन्द जिले के एमडी और भाटोली ग्राम पंचायतों में भी अनेक शिलान्यास व उद्घाटन किए।

एमडी ग्राम पंचायत में हुए तीन उद्घाटन
एमडी ग्राम पंचायत में गौरव पथ एमडी से नौगामा रोड, किसान सेवा केन्द्र सह विलेज नॉलेज सेन्टर एवं भू अभिलेख सूचना केन्द्र का उद्घाटन किया।

भाटोली में पेयजल टंकी का उद्घाटन
उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने भाटोली ग्राम पंचायत में 10 लाख की लागत से बनी पेयजल टंकी का उद्घाटन किया। यहां ग्रामीणों ने उनसे खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने और चारदीवारी बनाने का आग्रह भी किया।

सरफेस बेरिकेट का शिलान्यास उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने जिले की भाटोली ग्राम पंचायत में बनास नदी की पुलिया पर 50 लाख की लागत से होने वाले सरफेस बेरिकेट निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

उन्होंने बताया कि बाघेरी लाइन से गांव तक पाइप लाइन के लिए 48 लाख रुपए की योजना स्वीकृत हुई है और यह कार्य शीघ्र आरंभ होगा।

उच्च शिक्षा मंत्री ने पूरे गांव में नालियों का निर्माण कराने के प्रस्ताव तैयार करने और पॉलिथीन पर पाबंदी व स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जरूरतमन्दों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए खास प्रयासों पर जोर दिया।

उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने कार्यक्रमों के दौरान उपस्थित ग्रामीण महिलाओं के बीच पहुंच कर उनसे चर्चा की और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं उन्हें विश्वास दिलाया कि उनकी हर समस्या का समाधान होेगा।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply