सुश्री श्रोती 5 मार्च को ‘समानता-रन फॉर इक्वेलिटी” मैराथन करवायेंगी। इसमें दिव्यांग के साथ सामान्य व्यक्ति भी

सुश्री श्रोती 5 मार्च को ‘समानता-रन फॉर इक्वेलिटी” मैराथन करवायेंगी। इसमें दिव्यांग के साथ सामान्य व्यक्ति भी

भोपाल(राजेश पाण्डेय)————दिव्यांग सी.ए. सुश्री सांत्वना एरस और सुश्री पूनम श्रोती ने एनजीओ के माध्यम से समाज-सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर सिद्ध कर दिया है कि यदि दृढ़-संकल्प हो तो कोई भी कार्य किया जा सकता है।

इन्होंने अनुकरणीय कार्य किया है। तकनीकी शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), स्कूल एवं श्रम राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी ने यह बात सुश्री सांत्वना और सुश्री पूनम से भेंट के दौरान कही।

सुश्री सांत्वना अपने सहयोगी सी.ए. श्री नवीन वाईकर और श्री मनीष कौल के साथ मिलकर ‘उदय शिक्षा एवं जन-कल्याण समिति” का संचालन करती हैं। समिति द्वारा बच्चों को स्किल डेव्हलपमेंट की ट्रेनिंग दी जाती है।

इसी तरह सुश्री पूनम श्रोती ‘उद्दीप सोशल वेलफेयर सोसायटी” के माध्यम से समाज-सेवा करती हैं। वर्ष 2016 में 100 महिला इंटरप्रेन्योर को राष्ट्रपति अवार्ड मिला था। इनमें से एक सुश्री श्रोती भी थीं। सुश्री श्रोती 5 मार्च को ‘समानता-रन फॉर इक्वेलिटी” मैराथन करवायेंगी। इसमें दिव्यांग के साथ सामान्य व्यक्ति भी भाग ले सकेंगे।

श्री जोशी ने कहा कि मैं भी मैराथन में भाग लूँगा। उन्होंने उदय शिक्षा एवं जन-कल्याण समिति द्वारा प्रशिक्षित बच्चों को प्रमाण-पत्र वितरित करने की भी सहमति दी।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply