सुश्री श्रोती 5 मार्च को ‘समानता-रन फॉर इक्वेलिटी” मैराथन करवायेंगी। इसमें दिव्यांग के साथ सामान्य व्यक्ति भी

सुश्री श्रोती 5 मार्च को ‘समानता-रन फॉर इक्वेलिटी” मैराथन करवायेंगी। इसमें दिव्यांग के साथ सामान्य व्यक्ति भी

भोपाल(राजेश पाण्डेय)————दिव्यांग सी.ए. सुश्री सांत्वना एरस और सुश्री पूनम श्रोती ने एनजीओ के माध्यम से समाज-सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर सिद्ध कर दिया है कि यदि दृढ़-संकल्प हो तो कोई भी कार्य किया जा सकता है।

इन्होंने अनुकरणीय कार्य किया है। तकनीकी शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), स्कूल एवं श्रम राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी ने यह बात सुश्री सांत्वना और सुश्री पूनम से भेंट के दौरान कही।

सुश्री सांत्वना अपने सहयोगी सी.ए. श्री नवीन वाईकर और श्री मनीष कौल के साथ मिलकर ‘उदय शिक्षा एवं जन-कल्याण समिति” का संचालन करती हैं। समिति द्वारा बच्चों को स्किल डेव्हलपमेंट की ट्रेनिंग दी जाती है।

इसी तरह सुश्री पूनम श्रोती ‘उद्दीप सोशल वेलफेयर सोसायटी” के माध्यम से समाज-सेवा करती हैं। वर्ष 2016 में 100 महिला इंटरप्रेन्योर को राष्ट्रपति अवार्ड मिला था। इनमें से एक सुश्री श्रोती भी थीं। सुश्री श्रोती 5 मार्च को ‘समानता-रन फॉर इक्वेलिटी” मैराथन करवायेंगी। इसमें दिव्यांग के साथ सामान्य व्यक्ति भी भाग ले सकेंगे।

श्री जोशी ने कहा कि मैं भी मैराथन में भाग लूँगा। उन्होंने उदय शिक्षा एवं जन-कल्याण समिति द्वारा प्रशिक्षित बच्चों को प्रमाण-पत्र वितरित करने की भी सहमति दी।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply