• November 18, 2016

32 करोड़ की लागत से रेलवे अंडर पास—विधायक नरेश कौशिक

32 करोड़ की लागत से  रेलवे अंडर पास—विधायक नरेश कौशिक

बहादुरगढ़, 18 नवंबर—विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि बहादुरगढ़ शहर के लाइनपार क्षेत्र का जुड़ाव जल्द ही (आरयूबी)के माध्यम से होने जा रहा है और भूमि पूजन के साथ ही निर्माण एजेंसी आरयूबी निर्माण कार्य शुरू कर देगी। स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर बहादुरगढ़ शहर को यह नई सौगात मिलेगी। विधायक कौशिक शुक्रवार को अपने कार्यालय में क्षेत्र के लोगों से रूबरू हो रहे थे।

उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ हलके में विकासोन्मुखी परिवर्तन नजर आ रहा है और जनमानस के हितों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है। 18-mla-bhg

विधायक नरेश कौशिक ने लाइनपार क्षेत्र को जोडऩे के लिए बनाए जाने वाले रेलवे अंडर पास को लेकर संबंधित अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि करीब 32 करोड़ रूपए की लागत से आरयूबी तैयार होगा जोकि 300 मीटर लंबा, 6 मीटर चौड़ा और 3 मीटर ऊंचा बनेगा।

रेलवे अंडर पास के निर्माण कार्य की सरकार की ओर से मंजूरी मिलने के साथ ही अब विभागीय स्तर पर टैंडर अलाटमेंट करते हुए आरयूबी निर्माण कार्य शुरू करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। जल्द ही भूमि पूजन करते हुए क्षेत्र के लोगों को इस महत्वाकांक्षी योजना की सौगात मिलेगी।

उन्होंने बताया कि आरयूबी के बनने से लाइनपार क्षेत्र के सभी वार्ड वासियों का सीधा जुड़ाव रेलवे रोड से होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से आमजन के हितों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है और यही कारण है कि सरकार की ओर से जनसुविधाओं के लिए योजनाओं का लाभ सही तरीके से लोगों तक पहुंचे इसके लिए बेहतर ढंग से कदम उठाए जा रहे हैं।

विधायक नरेश कौशिक ने अपने कार्यालय में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रविवार, 20 नवंबर को बेरी में होने वाली विकास रैली को लेकर रूपरेखा तैयार की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सबका साथ-सबका विकास की सोच को सार्थक करते हुए पूरे प्रदेश के सभी 90 हलकों में विकास रैली करते हुए करोड़ों रूपए की सौगात दे रहे हैं और इसी क्रम में बेरी हलके की विकास रैली 20 नवंबर को होने जा रही है।

उन्होंने बताया कि रैली के संयोजक विक्रम कादियान द्वारा बेहतर ढंग से विकास रैली की तैयारी की जा रही है और बहादुरगढ़ हलके से अधिक से अधिक रैली में उपस्थिति हो इसके लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी का निर्वहन करना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए कहा कि बेरी विकास रैली में बहादुरगढ़ हलके की सक्रिय भागीदारी रहेगी।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार आमजन के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर रही है और जन-जन को योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए कार्यकर्ता सजगता के साथ अपनी जिम्मेवारी भी निभाएं। बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, दिनेश शेखावत, अशोक गुप्ता व कैप्टन राम सिंह दलाल ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

Related post

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…
कितना सफल है गांवों में हर घर शौचालय का लक्ष्य ? सुहानी

कितना सफल है गांवों में हर घर शौचालय का लक्ष्य ? सुहानी

लुनकरणसर –(राजस्थान)——इस माह के शुरू में राष्ट्रीय स्तर के एक समाचारपत्र ने राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण…

Leave a Reply