- November 2, 2016
प्रभात फेरी *स्वच्छता अभियान*–एसडीएम मनीषा शर्मा
बहादुरगढ़, 2 नवंबर-एसडीएम मनीषा शर्मा ने कहा कि कोई भी अभियान जन सहयोग के बिना सफलता की ओर नहीं बढ़ सकता, ऐसे में जन जागृति के लिए आमजन को जागरूकता का परिचय देते हुए हमें अपने उद्देश्यों में कामयाब होना है।
एसडीएम ने आमजन को स्वच्छता के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया। एसडीएम बुधवार को नगरपरिषद् परिसर से स्वच्छता का संदेश देती प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाते हुए आमजन को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। प्रभातफेरी शहर की विभिन्न कालोनियों से होती हुई लोगों को स्वच्छता बरतने का संदेश देते हुए निकली।
एसडीएम शर्मा ने कहा कि स्वच्छता के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए ताकि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ बीमारियों से भी मुक्ति मिले। उन्होंने कहा कि आमजन में स्वच्छता का संदेश देने के लिए प्रशासन की ओर से सार्थक पहल की जा रही है जिसके अंतर्गत प्रभात फेरी व शपथ दिलाई जा रही है ।
जागरूकता के लिए रक्तदान शिविर, निबंध लेखन, रंगोली स्पर्धा, ड्राइंग स्पर्धा सहित स्वर्ण जयंती यात्रा, योग कार्यशाला, स्वास्थ्य जांच शिविर सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हुए जन-जन को स्वच्छता के प्रति सचेत किया जाएगा।
इस मौके पर नगरपरिषद् सचिव मुकेश कुमार, एसआई सुनील कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।