• November 2, 2016

24 हजार 721 एलपीजी गैस कनैक्शन निशुल्क वितरित- उपायुक्त आर बिढ़ाण

24 हजार 721 एलपीजी गैस कनैक्शन निशुल्क वितरित- उपायुक्त आर बिढ़ाण

झज्जर, 2 नवंबर। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत झज्जर जिला एक नंवबर से मिट्टी तेल मुक्त हो गया है। उपायुक्त आर बिढ़ाण ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र परिवारों को 24 हजार 721 एलपीजी गैस कनैक्शन निशुल्क वितरित किए गए हैं। बाकि पात्र परिवारों को भी निशुल्क गैस कनैक्शन लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

पात्र व्यक्ति अपने नजदीक की गैस एजेंसी से निशुल्क एलपीजी गैस कनैक्शन ले सकते हैं। जिले में कार्यरत सभी 15 गैस एजेंसियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश पहले की दिए जा चुके हैं। वहीं खादय एवं आपूर्ति विभाग को निरंतर निगरानी करने को कहा गया है।

उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत प्रति गैस कनैक्शन प्रदेश सरकार संबंधित एजेंसी को 1600 रूपये अदा कर रही है। उन्होने बताया कि जिले में फिलहाल 518 नए आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं उनको भी जल्द ही गैस कनैक्शन देने के निर्देश दिए गए हैं।

योजना के बारे व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया गया है। ताकि सभी पात्र परिवार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि मिट्टी के तेल से महिलाबों को रसोई में अनेक तरह की सांस से संबंधित बिमारी हो जाती हैं।

महिलाओं को स्वच्छ ईंधन मुहैया करवाने के लिए एलपीजी कनैक्शन दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वर्ण जयती उज्सव समारोह में जिलों को केरोसिन मुक्त बनाने की मुहिम की प्रंशसा की थी।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply