• October 28, 2016

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार का रवैया कांग्रेस पार्टी जैसा ही ग़लत व जनविरोधी –सुश्री मायावती

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार का रवैया कांग्रेस पार्टी जैसा ही ग़लत व जनविरोधी –सुश्री मायावती

    बी.एस.पी. य.पी.ए. की सरकार में शामिल नहीं बल्कि बाहर से समर्थन दिया था

नई दिल्ली : बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) व पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा उत्तर प्रदेश के लोगों को ‘‘कल्याण सिंह जैसी सरकार देने‘‘ का वायदा करने की तीखी आलोचना करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री के तौर पर असंवैधानिक व माननीय सुप्रीम कोर्ट की अवमानना करने के कारण बर्ख़ास्त होने वाली तथा सजायाफ्ता व्यक्ति कल्याण सिंह जैसी भाजपा सरकार देने का वायदा करके उन्होंने प्रदेश की 22 करोड़ जनता का अपमान करने की कोशिश की है, जिसके लिये उन्हें यहाँ की आमजनता से माफी माँगनी चाहिये।

श्री अमित शाह द्वारा आज इटावा में ‘‘कल्याण सिंह जैसी सरकार‘‘ देने की उनकी घोषणा पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि बेहतरीन शासन देने के मामले में भाजपा के पास कोई अच्छा उदाहरण नहीं होना भी उस पार्टी नेतृत्व के दिवालियेपन व प्रदेश में भाजपा की ख़स्ताहाल स्थिति को और भी ज़्यादा उजागर करता है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह को यह मालूम होना चाहिये कि सन् 1992 में श्री कल्याण सिंह की सरकार को ख़राब कानून-व्यवस्था व माननीय कोर्ट एवं संविधान की अवमानना के कारण ब़र्खास्त किया गया था और प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू हुआ था।

केन्द्र में भाजपा की सरकार में ना तो देश की सीमा ही सुरक्षित हंै और ना ही भाजपा-शासित राज्यों में क़ानून-व्यवस्था की स्थिति ही बेहतर है। वर्तमान समय में मई सन् 2014 की स्थिति नहीं है और पूरे देश के लोग यह देख रहे हैं कि भाजपा अपनी तारीफ में जो भी दावे करती है उनमें सच्चाई कम और छलावा ज़्यादा होता है। इसी क्रम में सीमा की सुरक्षा का उनका दावा भी ग़लत है, क्योंकि सीमा पर गोलीबारी में हर दिन हमारे जवान शहीद हो रहे हैं।

देश की राजधानी दिल्ली में भी कानून-व्यवस्था पूरे तौर पर केन्द्र की भाजपा सरकार के अन्तर्गत होने के बावजूद वहाँ की हालत काफी ज्यादा खराब बनी हुई है। ख़ासकर महिला सुरक्षा के मामले में तो स्थिति काफी ज्यादा बुरी है। माँ-बहनों की अस्मत लूटे जाने की ख़बरें लोगों के दिल दहला देती हैं। आमजनता का बुराहाल है, फिर भी भाजपा नेतृत्व की ओर से उत्तर प्रदेश के लोगों को वरग़लाने के लिये गलत दावे करने का प्रयास लगातार जारी है।

बी.एस.पी. के शासनकाल के दौरान अपराध-नियन्त्रण व कानून- व्यवस्था की बेहतरीन रही स्थिति के सम्बन्ध में भाजपा अध्यक्ष द्वारा मिथ्या प्रचार करना राजनीति से प्रेरित प्रयास है। केवल बी.एस.पी. के शासनकाल में ही हर प्रकार के अपराधी व माफिया जेलों की सलाख़ों के पीछे बन्द किये गये थे और प्रदेश में यदि कोई घटना होती थी तो उस पर ऐसी सख़्त त्वरित कार्रवाई की जाती थी कि बी.एस.पी. के विरोधी लोग भी हैरान रह जाते थे।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा यू.पी.ए. सरकार के शासनकाल के भ्रष्टाचार आदि के लिये बी.एस.पी. को भी ज़िम्मेदार ठहराने की प्रवृति को ‘‘घोर अनुचित व शरारतपूर्ण व्यवहार‘‘ बताते हुये सुश्री मायावती ने कहा कि बी.एस.पी. कभी भी य.पी.ए. की सरकार में शामिल नहीं रही है बल्कि भाजपा जैसी घोर साम्प्रदायिक शक्तियों को केन्द्र की सत्ता से दूर रखने के प्रयास में ही यू.पी.ए. को केवल बाहर से समर्थन दिया हुआ था।

यू.पी.ए. सरकार की गड़बड़ियों व भ्रष्टाचार आदि के लिये देश की आमजनता ने कांग्रेस पार्टी को सत्ता से बाहर करके उसे उसके किये गये कृत्यों की जबर्दस्त सज़ा दे दी है, जिसके फलस्वरूप ही भाजपा आज केन्द्र की सत्ता में हैं। परन्तु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार का भी रवैया, उसके पिछले ढाई वर्षों के अब तक के कार्यकाल के दौरान, कांग्रेस पार्टी जैसा ही ग़लत व जनविरोधी रहा है। इस कारण भाजपा को भी अपने बुरे दिन के लिये तैयार हो जाना चाहिये।

सुश्री मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश का आज जो बुराहाल है उसके लिये भाजपा व केन्द्र की उसकी सरकार भी कम दोषी नहीं है। पिछले ढाई वर्षों के दौरान यहाँ के लोगों की ग़रीबी, बेरोज़गारी दूर करने व मजबूरी में पलायन को रोकने के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने क्या ठोस व बुनियादी काम किये हैं, इसका भी उन्हें जवाब देना होगा।

श्री अमित शाह को यह भी बताना चाहिये कि गुजरात राज्य से पलायन करके काफी ज्यादा गुजरात के लोग क्यों मुम्बई में जाकर बस गये हैं?

उत्तर प्रदेश में बी.एस.पी. के शासनकाल की बात है तो उस दौरान अनेकों बड़े निर्माण कार्यो के कारण यहाँ प्रदेश में रोजगार के इतने ज्यादा अवसर पैदा हो गये थे कि दूसरे प्रदेशों के लोग यहाँ आकर काम करने लगे थे। इसलिए भाजपा अध्यक्ष श्री अमित शाह को खासकर बी.एस.पी. के बारे में कुछ भी बोलने से पहले सही तथ्यों की जानकारी अवश्य ही प्राप्त कर लेनी चाहिये।

बी.एस.पी. केन्द्रीय कार्यालय
4, गुरूद्वारा रकाबगंज रोड
नई दिल्ली – 110001

Related post

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…
कितना सफल है गांवों में हर घर शौचालय का लक्ष्य ? सुहानी

कितना सफल है गांवों में हर घर शौचालय का लक्ष्य ? सुहानी

लुनकरणसर –(राजस्थान)——इस माह के शुरू में राष्ट्रीय स्तर के एक समाचारपत्र ने राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण…

Leave a Reply