• October 24, 2016

मोबाईल डिजिटल वैन को हरी झण्डी- उपायुक्त

मोबाईल डिजिटल वैन को हरी झण्डी- उपायुक्त

झज्जर, 24 अक्टूबर——-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के अनुरूप देश व प्रदेश में स्वच्छ और पारदर्शी प्रशासन उपलब्ध करवाने के लिए डिजिटल इंडिया कार्यक्रम लागू किया जा रहा है। इसकी जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए भारत सरकार के सूचना प्रौधोगिक मंत्रालय द्वारा डिजिटल वैन चलाई जा रही है। यह वैन सोमवार को झज्जर में पहुंची। 24-oct-photo-no-1

डीसी रमेश चन्द्र बिडांण ने इस वैन को झंडी दिखाकर जिला के गांवो में प्रचार-प्रसार के लिए रवाना किया। इस मौके पर वैन के साथ आए कलाकारों ने संवाद संप्रेष्ण से इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वैन में डिजिटल इंडिया कार्यक्रम से जुडी जानकारी को अंकित किया गया है।

डीसी रमेश चन्द्र बिडाण ने वैन को झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद बताया कि हरियाणा सरकार ने कई विभागों की एक सौ अधिक सेवाएं आनॅलाइन की है उन्होने बताया कि डिजिटल इंडिया कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य लोगों को उनके घर द्वार के पास की कम्पयुटर से जुडी सेवाएं उपलब्ध करवाना है।

लोगों को रोजमर्रा के छोटे मोटे कामों के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर न काटने पडे बल्कि वे कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से ये सेवाएं अविलंब प्राप्त कर लें। उन्होने बताया कि जिला झज्जर में कुल 125 कॉमन सर्विस सेंटर खोले जा चुके है। और इस साल के अन्त तक सभी 250 ग्राम पंचायतों में सी0एस0सी0 सेंटर खोल दिये जायेंगे।

इस मौके पर एडीसी श्री नरहरि बागंड, एसडीएम प्रदीप कौशिक,जन सूचना अधिकारी अमित बन्सल,ई0डी0एम0 शशीकांत के समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply