राजस्व संग्रहण और वसूली की समीक्षा–वाणिज्य कर मंत्री श्री अमर अग्रवाल

राजस्व संग्रहण और वसूली की समीक्षा–वाणिज्य कर मंत्री श्री अमर अग्रवाल

रायपुर ———– वाणिज्य कर मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने आज यहां विभाग की समीक्षा बैठक ली । बैठक में राजस्व संग्रहण और वसूली की समीक्षा की गयी। श्री अग्रवाल ने अधिकारियों को वाणिज्य करों की वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लंबित केस जल्दी निपटाएं।

मंत्री श्री अग्रवाल ने बड़े बकायेदारों से जल्दी वसूली करने के अधिकारियों को निर्देश दिये और कहा कि जो भी बकायेदार राजस्व वसूली में सहयोग नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये। समीक्षा बैठक में संभागवार एवं वृत्तवार तुलनात्मक आंकड़े रखे गये और समीक्षा की गयी। साथ ही राज्य के प्रमुख 50 व्यवसाईयों से प्राप्त आय की तुलनात्मक समीक्षा की गयी।

मंत्री श्री अग्रवाल ने न्यायालय में लंबित प्रकरणों में बकाया और स्थगन की जानकारी भी ली। साथ ही उन्होंने जांच और छापे से संबंधित प्रकरणों की भी समीक्षा की। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि वित्तीय 2016-17 में अब तक रायपुर संभाग-1 में 5288.28 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष 34.76 फीसदी राजस्व की प्राप्ति कर ली गयी है वहीं रायपुर डिवीजन-2 में 3 हजार 8 सौ 89 करोड़ के सापेक्ष 34.97 फीसदी राजस्व की वसूली की गयी है।

बिलासपुर डिवीजन-1 में 804.35 करोड़ के सापेक्ष में 31.01 फीसदी राजस्व की वसूली कर ली गयी है और बिलासपुर डिवीजन-2 में 1 हजार 7 सौ 94 करोड़ के सापेक्ष में 33.84 फीसदी राजस्व की वसूली कर ली गयी है। दुर्ग डिवीजन में 1 हजार 7 सौ 15 करोड़ के सापेक्ष 26.47 फीसदी राजस्व की वसूली प्राप्त हुयी है।

बैठक में वाणिज्य कर विभाग के सचिव,विशेष सचिव,आयुक्त और जिले से आये अधिकारी उपस्थित रहे।

Related post

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…

Leave a Reply