• September 23, 2016

कैप्टन उमराव सिंह विक्टोरिया क्रास के नाम पर स्मारक – कृषि मंत्री

कैप्टन उमराव सिंह विक्टोरिया क्रास के नाम पर स्मारक – कृषि मंत्री

झज्जर, 23 सितंबर—वीरगाथाओं से युवाओं में देशभक्ति का जज्बा पैदा होता है,इसलिए सभी वीर शहीदों की गाथाएं सामने आनी चाहिए। लगभग 98 वर्ष बाद अमरवीर शहीद रिसालदार बदलू राम की समाधि की मिट्टी को अपने वतन की पावन धरा तक लाने पर उनको गर्व है।

यह बात प्रदेश के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के पावन पर्व पर ढ़ाकला गांव में विक्टोरिया क्रॉस रिसालदार बदलू राम शहीद स्मारक की आधारशिला रखते हुए कही। उन्होंने घोषणा की कि दूसरे विश्व युद्ध के विक्टोरिया क्रास विजेता कै प्टन उमराव सिंह की याद में भी उनके गांव पलड़ा में भव्य स्मारक बनाया जाएगा। 23-sept-photo-no-5

कृषि मंत्री ने कहा कि यह वीरों की भूमि है , देश की सेना में दस प्रतिशत जवान हरियाणा से हैं, लेकिन शहादत की बात आती है तो मातृभूमि की रक्षा के लिए 25 प्रतिशत वीर शहीद हरियाणा के होते हैं। प्रथम विश्व युद्ध से लेकर कारगिल युद्ध तक देखें तो हमारे वीरों ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए देश के लिए अपना सर्वोत्तम बलियान दिया है।

कृषि मंत्री ने राष्ट्रीय कवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता का उल्लेख करते हुए कहा कि युवाओं को वीरगाथाओं से देश भक्ति की प्रेरणा मिलती है, विक्टोयिा क्रास शहीद बदलू राम और विक्टोरिया क्रॉस कैप्टन उमराव के स्मारक से भी युवाओ को देश भक्ति की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा इलाके के इन शहीदों ने जिस वीरता और शौर्य के साथ लड़ाई लड़ी वह अपने आम में बेमिसाल है।

उन्होंने कहा कि सभी को अपनी जन्मभूमि पर गर्व होता है मुझे भी इस बात की बेहद खुशी है कि विक्टोरिया क्रॉस बदलू राम का जन्म इसी भूमि पर हुआ और मेरी जन्मूभूमि भी ढाकला है। उन्होंने मूल रूप से ढाकला से जुड़े एवं फिलहाल अमेरिका में रह रहे शिक्षाविद व उद्योगपति सेठ दानी राम गुप्ता के परिवार का जिक्र करते हुए कहा कि अपनी जन्मभूमि के लिए इस परिवार से जुड़े सतीश गुप्ता ने गांव में कालेज एवं सामुदायिक केंद्र के निर्माण की बात कही है।

कृषि मंत्री ने आह़्वान किया कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश को स्वच्छ बनाने की दिशा में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत 2019 तक पूरे देश को खुले में शौच मुक्त बनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा लेकिन हमारी कोशिश है कि हम प्रदेश को 2017 तक ही खुले में शौच से मुक्त राज्य की श्रेणी में खड़ा कर दें।

इस मौके पर उपायुक्त आर.सी. बिढ़ाण ने कहा कि सोच बदलने के साथ ही गांव, जिला और प्रदेश बदलेगा। उन्होंने कहा कि बेटियां किसी भी सूरत में बेटों से कम नहीं। संकुचित सोच को छोड़कर बेटा-बेटी के भेदभाव से परे लिंगानुपात को सुधारने के लिए जनसहभागिता की जरूरत है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष बिजेंद्र दलाल, जिला परिषद के अध्यक्ष परमजीत, उपाध्यक्ष योगश सिलानी, डा. किरण कलकल, आनंद सागर, संत सुरहेती, जितेंद्र कुमार व डा. बबलू सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

खिलाडिय़ों का किया सम्मान
इस मौके पर कृषि मंत्री ने भारतीय कबड्डी टीम के खिलाड़ी मंजीत छिल्लर, सुरेंद्र नाडा, पैराओलंपिक खिलाड़ी रामपाल, पहलवान विक्की व पहलवान मंजीत को उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया वह 31-31 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषण भी की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के खेल और खिलाडिय़ों ने पूरे देश का मान विश्व स्तर पर बढ़ाया है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से भी खेल और खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जा रही। इससे पूर्व कृषि मंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में टॉपर अवार्ड समारोह में विभिन्न संस्थाओं एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले विभिन्न लोगों को भी सम्मानित किया।

इस मौके पर श्री धनखड़ ने कहा कि अच्छे काम के लिए दिया गया पुरस्कार हमेशा आगे बढऩे की प्ररेणा देता है। उन्होंने कहा कि अच्छे समारोह, शब्द और भाव भी अपने आप में एक प्ररेणा होते हैं।

Related post

अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…

Leave a Reply