• September 10, 2016

बुनियादी जरूरत का इंतजाम पहली प्राथमिकता

बुनियादी जरूरत का इंतजाम पहली प्राथमिकता

मुकेश मोदी ——–मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जनता की बुनियादी जरूरतें- रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई, दवाई और रोजगार का इंतजाम राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है। समाज के सबसे गरीब और पिछड़े लोगों की उन्नति के लिये अनेक योजनाएँ चलाई हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज शहडोल जिले के गौहपारू जनपद पंचायत के ग्राम देवगवां में जनदर्शन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, विधायक श्रीमती प्रमीला सिंह भी मौजूद थीं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के हर व्यक्ति के पास अपना स्वयं का मकान हो इसके लिये भूमिहीनों को आवासीय पटटे और आगामी 3 वर्ष में मकान बनाने के लिये अनुदान उपलब्ध करवाने की योजना का राज्य सरकार ने क्रियान्वित करने का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री ने ग्रामीणजनों से आग्रह किया कि वे बच्चों को आवश्यक रूप से पढ़ाये। उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई का सारा खर्च राज्य सरकार उठायेगी। उन्होंने कहा कि आँगनवाड़ी केन्द्रों में पोषण आहार का निर्माण महिलाओं के स्व-सहायता समूहों के माध्यम से करवाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने जनसमस्याओं के निराकरण के लिये देवगवां में शिविर लगाने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने देवगढ़ में माध्यमिक शाला का हाईस्कूल में उन्नयन करने, खेल मैदान, पंचायत भवन और बैगा बस्ती में सीसी रोड के निर्माण किये जाने की घोषणा की। ग्रामीणों की माँग पर दानव बाबा में शिवरात्रि पर्व पर 3 दिवसीय मेला आयोजित करने की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मेले को भव्य स्वरूप प्रदान किया जायेगा। मेले में देश के ख्याति प्राप्त कलाकार, जिले की भजन मण्डलियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply