- September 2, 2016
सीआईएल और आईसीएफआरई के बीच समझौता पर हस्ताक्षर
पेसूका ——— कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) और भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद (आईसीएफआरई) के बीच खनन परियोजनाओं में पर्यावरण संबंधी मुद्दों पर प्रभावी निगरानी रखने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। इस समझौता ज्ञापन से पुनर्वास तथा खनन से बाहर हुए क्षेत्रों को पुन:खनन गतिविधियों में शामिल करने में मदद मिलेगी।
इस व्यवस्था से सीआईएल को पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्रालय द्वारा निर्धारित शर्तों को पर्यावरण और वन संबंधी मंजूरी लेते वक्त पूर्ण रूप से पालन करने तथा इस पर निगरानी रखने में भी मदद मिलेगी।
इस समझौता ज्ञापन में मूल्यांकन, वृक्षारोपण की निगरानी, पर्यावरण पुनर्बहाली, वन्य प्राणि व्यवस्था योजना की तैयारी, पर्यावरण प्रभाव का आंकलन और पर्यावरण व्यवस्था योजना की तैयारी तथा पर्यावरण एवं वानिकी मुद्दों पर सीआईएल अधिकारियों की क्षमता निर्माण को शामिल किया गया है।