- August 29, 2016
राजस्थान के तीन खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड-राष्ट्रपति
जयपुर, 29 अगस्त। राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने राजस्थान के तीन खिलाड़ियों सुश्री अपूर्वी चंदेल (निशानेबाजी), श्री संदीप सिंह मान (पैरा एथलीट) एवं श्री रजत चौहान (तीरन्दाजी) को अर्जुन अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया है। राष्ट्रपति भवन में आयोजित अवार्ड समारोह में केंद्रीय खेल राज्य मंत्री श्री विजय गोयल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री श्री पी.पी. चौधरी, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री श्री सी.आर. चौधरी और वित्त राज्यमंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल ने अर्जुन अवार्ड प्राप्त राजस्थानी खिलाड़ियों को राज्य का मान बढ़ाने के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।