- August 25, 2016
फर्जी कंपनी तथा प्लेसमेंट संस्थाओं पर अंकुश अर्थात – “फेस ऑफ “
” फेस ऑफ” एक सामाजिक पोर्टल है जो की भारत में पहली बार लंच हुआ है, कम्पनी के चेयरमैन पिछले चार वर्षों से ज्वलंत समस्याओं पर गहन अध्यन कर रहा था की ऐसी कोई वेबसाइट है , जो उम्मीदवारो , कंपनियों तथा प्लेसमेंट संस्थाओं की जाँच पडताल कर सके।
उदाहरण स्वरुप कंपनी अपनी कर्मचारियों को वेतन भुगतान का समय पर कर रही है या नहीं अथवा कोई कर्मचारी ज्यादा पैसा कमाने के लालच में फर्जी दस्तावेज तो जमा नहीं किया है; साथ ही जाली प्लेसमेंट कंपनी फर्जी रिक्रूटमेंट का धंधा खोल कर उम्मीदवारो लूट तो नहीं रही है !
इस तरह की फर्जी गतिविधिओं को रोकने के लिए “फेस ऑफ ” साईट का लंच किया गया है। जिससे की भारत के अंदर इस तरह की धूर्तबाज प्रक्रिया बंद हो सके और हमारा देश सही दिशा की ओर जा सके।
इस साईट के ज़रिये कोई भी व्यक्ति या कंपनी अपना शिकायत दर्ज कर सकते है।
हमारा एक मात्रा उद्देश्य समस्याओं का समाधान करना है।
आपकी सुविधा के लिए साईट पर लोग इन की सरल व्यवस्था है। http:// www.faceoff.co.in पर जाकर चयन प्रक्रिया अथवा – धंधेबाज प्लेसमेंट की सूचना पोस्ट करें साथ ही अपना जीवनवृत अपलोड कर सकते है।
संपर्क : info@faceoff.co.in
मो0 : 98300 33303 / 98366 23444