- August 3, 2016
विश्व स्तनपान सप्ताह
बहादुरगढ़, 3 अगस्त विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को बहादुरगढ़ शहर में खंड स्तरीय स्तनपान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सीडीपीओ बीरमति ने किया। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रमों का आयोजन कर महिलाओं को स्तनपान के महत्व से अवगत कराया जा रहा है।
सीडीपीओ बीरमति ने कहा कि खंड स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को उनके क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं को स्तनपान के लाभ से अवगत कराना है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम निश्चित तौर पर सामाजिक बदलाव में अहम पहलु हैंं।
उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर महिलाओं को छह माह तक के बच्चों को स्तनपान करवाने के लिए प्रेरित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बच्चों को कुपोषण से बचाने में मां का दूध एक पौष्टिक आहार है। ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत प्रदर्शनी भी लगाई और स्लोगन व पेंटिंग के माध्यम से आमजन को जागरूक करने की पहल की। सीडीपीओ बीरमति ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित भी किया।
जागरूकता कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से डा.ममता ने बच्चों व गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य सुधार की दिशा मेें उठाए जाने वाले कदमों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के साथ ही सुखद समाज की कल्पना की जा सकती है। इस मौके पर ब्रहमप्रकाश सहित अन्य सुपरवाइजर उपस्थित रही।