सेब प्रापण के लिए मण्डी मध्यस्थता योजना

सेब प्रापण के लिए मण्डी मध्यस्थता योजना

हिमाचलप्रदेश —————–  प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि सरकार ने हिमाचल प्रदेश में सेब के प्रापण के लिए वर्ष 2016 के दौरान आगामी 20 जुलाई से 31 अक्तूबर, 2016 तक मण्डी मध्यस्थता योजना के कार्यान्वयन को स्वीकृति प्रदान की है

प्रवक्ता ने कहा कि योजना के अन्तर्गत फल उत्पादकों की मांग पर 279 प्रापण केन्द्र खोले जाएंगे, जिसमें से 162 एकत्रण केन्द्र एचपीएमसी तथा 117 हिमफैड द्वारा खोले व संचालित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि मण्डी मध्यस्थता योजना के अन्तर्गत 1,10,700 मीट्रिक टन सेब का प्रापण 6.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से किया जाएगा, जबकि 2.75 रुपये प्रति किलोग्राम हैंडलिंग चार्ज तथा 3.25 रुपये प्रति किलोग्राम बिक्री अनुमान के रूप में निर्धारित किए गए हैं। 35 किलोग्राम की बोरियों में वाष्पोत्सर्जन व अन्य नुकसान के दृष्टिगत 2.5 प्रतिशत फलों का प्रापण अधिक किया जाएगा।

प्रवक्ता ने कहा कि योजना के तहत 51 मिलिमीटर आकार के सेबों का प्रापण किया जाएगा। पक्षियों द्वारा नुकसान पहुंचाए गए, क्षतिग्रस्त, कीटाणुओं एवं कीटों द्वारा क्षतिग्रस्त व फंफुदयुक्त, स्कैब रोग से प्रभावित, एथराॅल स्प्रेयुक्त, अध-पक्के व गले-सडे़ सेबों का प्रापण नहीं किया जाएगा। हालांकि ओलों से हल्के क्षतिग्रस्त फलों, हल्के दाग वाले व हल्के विकृत सेबों का प्रापण किया जाएगा।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply