भारत-चीन के बीच परस्पर समझ बढ़ेगी और संबंध होंगे मजबूत – मुख्यमंत्री श्री चौहान

भारत-चीन के बीच परस्पर समझ बढ़ेगी और संबंध होंगे मजबूत – मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि चीन में मध्यप्रदेश को लेकर समझ बढी है। अभी तक तमिलनाडु और गुजरात जैसे औद्योगिक रूप से अग्रणी राज्यों का नाम था। अब मध्यप्रदेश को भी निवेश के सर्वाधिक उपयुक्त राज्य के रूप में पहचाना जा रहा है। चीन और भारत के बीच संबंध मजबूत होंगे और व्यापारिक संबंधों में आपसी समझ बढेगी।

श्री चौहान ने आज यहाँ अपनी छह दिवसीय चीन यात्रा से लौटकर मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि चीन के राष्ट्रपति की भारत यात्रा और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की चीन यात्रा से दोनों देश में आपसी समझ बढी है और नया रिश्ता बना है। परस्पर संबंध मजबूत हो रहे हैं। श्री चौहान ने कहा कि चीन और भारत दोनों देश के राज्यों के बीच संवाद होना चाहिये। साथ ही निवेश संबंध भी बढना चाहिये।

मुख्यमंत्री ने अपनी यात्रा का ब्यौरा देते हुए कहा कि भारत सरकार के विदेश मंत्रालय और इंटरनेशनल डिपार्टमेंट सेंटर कमेटी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के बीच एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत यह यात्रा अत्यंत सफल रही। उन्होंने कहा कि भाजपा और कम्युनिस्ट पार्टी के बीच संवाद के संबंध में भी चर्चा हुई। बीजिंग, ग्वांगजो और शेनजेन राज्यों के चेंबर आफ कामर्स के बीच भी विस्तार से निवेश और व्यापारिक संबंधों को लेकर चर्चा हुई।

श्री चौहान ने एनएसजी के संबंध में भारत का विरोध करने को लेकर कहा कि भारत के बाजार को देखते हुए चीन में भारत से संबंध बनाने की ललक है। उन्होंने कहा कि चीन की सरकार के स्तर पर भी बातचीत का दौर शुरू हुआ है। दोनों देश के अपने-अपने राष्ट्रीय हित हैं। चीन साढ़े पाँच करोड गरीब लोगों की गरीबी मिटाना चाहता है। दोनों देश के लोग परस्पर एक दूसरे के देश आना-जाना शुरू करें। उन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी के अंतर्राष्ट्रीय विभाग के मंत्री और वरिष्ठ राजनयिक श्री सांग ताओ एवं कम्युनिस्ट पार्टी के सचिवालय के और पोलित ब्यूरों के सदस्य श्री झाओ लेजी से मुलाकात की चर्चा करते हुए मध्यप्रदेश के साथ जुड़ने की संभावनाओं पर चर्चा हुई। छात्रों के अकादमिक आदान-प्रदान और चेंबर आफ कामर्स के बीच परस्पर सहयोग के मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि व्यापारिक सेमीनार में करीब 175 कंपनियों ने भाग लिया। स्वदेश लौटते समय हांगकांग में इंडियन चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2016 को पार्टनर के बतौर प्रोत्साहित करने को लेकर समझौता हुआ।

कंपनियाँ मध्यप्रदेश का दौरा करेंगी

मुख्यमंत्री ने बताया कि सेमी कंडक्टर फैब और इलेक्ट्रॉनिक गुड्स निर्माण की प्रमुख इकाई बीओई उद्योग ने प्रदेश के औद्योगिक वातावरण से प्रभावित होकर सेमीकंडक्टर फैब निर्माण की इकाई स्थापित करने में रूचि दिखाई। उन्होंने कहा कि आई. टी. विभाग की इस कंपनी से बातचीत हो चुकी है। जल्दी ही कंपनी का प्रतिनिधि-मंडल प्रदेश के दौरे पर आयेगा। चीन की प्रसिद्ध मशीन निर्माता कंपनी सेनी समूह के बीच करारनामे के अनुसार सेनी ग्रुप मध्यप्रदेश में एक बिलियन डॉलर निवेश करने जा रहा है। सैनी समूह 500 मेगावॉट विंड एनर्जी सेक्टर और औद्योगिक अधोसंरचना निर्माण के क्षेत्र में निवेश करेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवेश की इच्छुक कंपनियों को मध्यप्रदेश के इंदौर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि सैनी ग्रुप के साथ 6700 करोड़ की पूंजी निवेश से 500 मेगावॉट पवन ऊर्जा संयंत्र निर्माण इकाई की स्थापना के संबंध में एमओयू हुआ। इसके अलावा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2016 को चीन में प्रमोट करने के लिये जियांग सी डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स और भारतीय उद्योग परिसंघ के बीच भी समझौता हुआ।

निवेश की इच्छुक प्रमुख कंपनियां

क्षेत्र और प्रस्ताव

संबंधित विभाग

विश्व प्रसिद्ध मशीन निर्माता कंपनी सेनी समूह को जुलाई के दूसरे सप्ताह में चर्चा के लिये भोपाल आमंत्रित किया गया है।

  • मध्यप्रदेश में एक बिलियन डॉलर निवेश करने का प्रस्ताव दिया है। सेनी समूह 500 मेगावॉट विंड एनर्जी सेक्टर और औद्योगिक अधोसंरचना निर्माण के क्षेत्र में एक बिलियन डॉलर निवेश करने का इच्छुक है।

  • समूह बड़े पैमाने पर विद्युत प्लांट और कारखाने स्थापित करने की योजना बना रहा है।

  • सभी के लिये आवास योजना में भागीदारी ।

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग और नगरीय विकास एवं पर्यावरण विभाग

चाइना नेशनल केमिकल इंजीनियरिंग कंपनी – फर्टीलाइजर कारखाने के लिये भूमि का अवलोकन करवाया जायेगा।

खाद निर्माण, ऊर्जा उत्पादन एवं सीमेंट निर्माण में रूचि।

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग, किसान कल्याण विभाग और वाणिज्य एवं उद्योग विभाग।

चाइना फार्च्युन लेंड डेवलपमेंट लिमिटेड

नगरीय अधोसंरचना विकास में रूचि।

नगरीय विकास एवं पर्यावरण और उद्योग विभाग।

जियूसर ग्रुप

सोयाबीन प्रसंस्करण।

किसान कल्याण, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण एवं उद्योग।

जिआंग्सी डिपार्टमेंट आफ कामर्स

कोयला खनन में रूचि।

उद्योग

चाइना चेंबर आफ कामर्स फार इंपोर्ट एंड एक्सपोर्ट आफ मशीनरी एंड इलेक्ट्रानिक प्रोडक्टस

सदस्यों को मध्यप्रदेश आमंत्रित किया गया।

उद्योग।

ग्यूझू चांग टोंग समूह

अक्षय ऊर्जा, जल प्रबंध क्षेत्रों में निवेश की इच्छुक।

वाणिज्य एवं उद्योग। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं अक्षय ऊर्जा।

साइनोफार्म इंटरनेशनल कार्पोरेशन

स्वास्थ्य सेवा के उन्नयन एवं दवाई आपूर्ति में रूचि।

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण।

च्वाईस इलेक्ट्रानिक टेक्नालाजी

मेडिकल उपकरण निर्माण के क्षेत्र में आने की इच्छुक।

लोक स्वास्थ्य एवं उद्योग।

बीओई

मोबाइल डिस्प्ले और सेमीकंडक्टर निर्माण

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास बैंक – ग्रामीण पेयजल एवं मेट्रो परियोजना के लिये साफ्ट लोन की कार्रवाई करने का निर्णय।

अधोसंरचना विकास के लिये क्रेडिट सुविधा।

नगरीय विकास एवं पर्यावरण और स्वास्थ्य एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी।

ओप्पो मोबाइल

मोबाइल सेट निर्माण

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं उद्योग

डाली फूड

खाद्य एवं पेय पदार्थ निर्माण

उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण।

कंट्री गार्डन होल्डिंग कंपनी

रियल स्टेट

नगरीय विकास एवं पर्यावरण विभाग।

गुआंग टांग इलेक्ट्रिकल चेंबर आफ कामर्स

चेंबर के उत्पादों का विपणन एवं वितरण

उद्योग

ईवूसिटी

ट्रांसफार्मर और इलेक्ट्रिक बाइक

उद्योग

होवाई टेक्नालॉजी कंपनी

टेलीकम्यूनिकेशन उपकरण निर्माण

पर्यावरण एवं उद्योग

झेनहुआ कंपनी

मोबाइल फोन असेंबलिंग

उद्योग

खांगली ला इंटरनेशनल होटल मैनेजमेंट हांगकांग

होटल निर्माण एवं वेयरहाउसिंग लाजिस्टक्स

नागरिक आपूर्ति एवं पर्यटन एवं उद्योग

इंडियन चेंबर आफ कामर्स हांगकांग- द्वारा हांगकांग में रोड शो करने का निर्णय

व्यापारिक सहयोग

नगरीय विकास एवं उद्योग

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply