- June 4, 2016
राष्ट्रीय पशुधन मिशन : 1281.22 लाख रुपये खर्च
हिमाचलप्रदेश —————— पशुपालन विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि राज्य में पशुधन स्वास्थ्य एवं प्रजनन विकास पर विभिन्न केन्द्रीय प्रायोजित योजनाओं के अन्तर्गत अप्रैल, 2014 से अभी तक 16.16 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है।
उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2014-15 से अभी तक राज्य को केन्द्रीय प्रायोजित योजनाओं के अन्तर्गत पशु स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत प्राप्त 1292.26 लाख रुपये की राशि में से 1281.22 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि गाय-भैंस प्रजनन एवं डेयरी विकास योजना की कार्य योजना बोर्ड की शासकीय निकाय द्वारा 5 मार्च, 2016 को पारित की गई है तथा इस कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राप्त 571 लाख रुपये की राशि का घटक वार खर्चा चालू वित्त वर्ष के दौरान किया जाएगा।
प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रीय पशुधन मिशन के लिए वर्ष 2014-15 के दौरान प्राप्त 56.77 लाख रुपये की राशि का उपयोग चालू वित्त वर्ष के अंत तक ज्यूरी स्थित भेड़ प्रजनन फार्म में भेड़ों में कृत्रिम गर्भाधान के लिए किया जाना है। इस राशि को पुनर्वैध करने के लिए केन्द्र सरकार से अनुरोध किया गया है