बीसलपुर पेयजल परियोजना से शुद्ध पेयजल

बीसलपुर पेयजल परियोजना से शुद्ध पेयजल

जयपुर——– जयपुर सांसद श्री रामचरण बोहरा और बगरू विधायक श्री कैलाश वर्मा ने बगरू विधानसभा क्षेत्र में स्थित माथुर वैश्य नगर, प्रिंटर्स नगर, रामेश्वर कॉलोनी, विष्णु गार्डन के आसपास के क्षेत्र को बीसलपुर पेयजल परियोजना से जोड़कर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का शुभारंभ किया।

अधीक्षण अभियंता श्री अनुराग प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को एक समारोह में सांसद श्री बोहरा और विधायक श्री वर्मा ने इन कॉलोनियों को बीसलपुर से जोड़ दिया। इस योजना से जुड़ने के बाद करीब 15 से 20 हजार लोग लाभान्वित होंगे। इस योजना के तहत एक स्वच्छ जलाशय एवं पंप हाउस का निर्माण सूर्य नगर में किया गया है और इन कॉलोनियों में पाइप लाइन भी डाली गई हैं।

 श्री अनुराग ने बताया कि इन क्षेत्रों में लगभग 18 से 20 नलकूपों के जरिए जलापूर्ति की जाती थी। स्थानीय निवासियों की मांग और आवश्यकता को देखते हुए विभाग ने इस क्षेत्र को बीसलपुर परियोजना से जोड़ना तय किया। इस परियोजना में 2.42 करोड़ रुपए की लागत आई है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले जलदाय विभाग आवश्यकतानुसार आमेर, खो नागोरियन, डॉक्टर्स कॉलोनी व अन्य कई कॉलोनियों को भी बीसलपुर पेयजल परियोजना से जोड़कर शहर के बाशिंदों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध चुका है।

Related post

स्लोवाकिया-इंडिया बिजनेस फोरम

स्लोवाकिया-इंडिया बिजनेस फोरम

 PIB Delhi ——स्लोवाकिया   की अपनी यात्रा के दूसरे दिन (10 अप्रैल, 2025) भारत की राष्ट्रपति…
“ट्रम्प के टैरिफ्स: ग्लोबल ट्रेड में भूचाल, क्या भारत के लिए छिपा है एक मौका?”

“ट्रम्प के टैरिफ्स: ग्लोबल ट्रेड में भूचाल, क्या भारत के लिए छिपा है एक मौका?”

लखनऊ (निशांत सक्सेना) :अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की एक सिग्नेचर ने फिर दुनिया भर…
समदृष्टि क्षमता विकास एवं  अनुसंधान मंडल (सक्षम) की  उत्तर बिहार प्रांत की  वार्षिक योजना बैठक

समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) की  उत्तर बिहार प्रांत की  वार्षिक योजना बैठक

बिहार ( मुजफफरपुर)  :  समदृष्टि क्षमता विकास एवं  अनुसंधान मंडल (सक्षम) की  उत्तर बिहार प्रांत की …

Leave a Reply