- May 10, 2016
न्याय आपके द्वार : राजस्व लोक अदालत
जयपुर, 10 मई। सवाईमाधोपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत ने विभिन्न स्थानों पर आयोजित राजस्व लोक अदालतों में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राजस्व लोक अदालतों का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा हैं, या नहीं इसकी ग्रामीणों से जानकारी ली।
इससे पूर्व वे सुबह पढाना ग्राम पंचायत स्थित अटल सेवा केंद्र में आयोजित राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार शिविर में पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने शिविर में व्यवस्थाएं देखी।
इसके बाद उन्होंने बौंली के मित्रपुरा व नारायणपुर टटवाडा में आयोजित शिविर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ कार्यवाहक एडीएम ओ.पी. जांगिड़, नरेगा के अधिशाषी अभियंता विमलेश कुमार गुप्ता भी मौजूद थे।
332 प्रकरणों का किया निस्तारण :
सवाईमाधोपुर जिला कलेटर श्रीमती आनंदी ने बताया कि जिले में आयोजित राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार शिविर में 717 प्रकरणों में से 332 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इनमें सवाई माधोपुर एसडीओ द्वारा 24 व तहसीलदार द्वारा 45 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इसी प्रकार बामनवास एसडीओ द्वारा 36 व तहसीलदार द्वारा 58, बौंली एसडीओ द्वारा 20 व तहसीदार द्वारा 48, चौथ का बरवाडा एसडीओ द्वारा 3 व 51, खंडार एसडीओ द्वारा 7 व तहसीलदार के स्तर पर 36 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
जिला कलेटर ने बताया कि खाता दुरूस्तीकरण से संबंधित 71 मामलों का निस्तारण किया गया। सेलू में आयोजित शिविर में खाता दुरूस्तीकरण के 23, खातेदारी घोषणा से संबंधित एक, मीना कोलेता में आयोजित शिविर में खाता दुरूस्तीकरण के 34, खातेदारी घोषणा का एक, बौंली के बोरदा में आयोजित राजस्व लोक अदालत में खाता दुरूस्तीकरण के 13 व खातेदारी घोषणा के चार, रवांजना में एक व खातेदारी घोषणा के 2 तथा तलावडा में धारा 53 से संबंधित दो मामले व खातेदारी घोषणा के एक, स्थाई निषेधाज्ञा का एक मामले का निस्तारण किया गया।
एसडीएम नथमल डिडेल ने बताया कि 13 को अजनोटी, खिलचीपुर, 12 को जडावता, 13 को सूरवाल, 14 को मैनपुरा, 16 को सुनारी, 17 को नींदडदा, 18 को जटवाडा कलां, 23 को लोरवाडा, 24 को बाडोलास, 25 को ओलवाडा, 26 को एंडा, 27 को श्यामपुरा, 28 को भदलाव, 30 को कुंडेरा, 31 को रांवल, 1 जून को चकेरी, 2 को मखौली, 3 को छारोदा, 4 को अजनोटी, 6 को शेरपुर, 8 को खटुपुरा, 9 को करमोदा, 10 आटूणकलां, 11 को रामडी, 13 को डेकवा, 14 को गंभीरा, 15 को मूई, 16 को जीनापुर, 17 को कुस्तला, 18 को खिजूरी, 20 को लहसोडा, 21 को रवांजना डूंगर/ रवांजना चौड, 22 को फ्लौदी व टोडरा, 23 को हलौंदा व दूमोदा, 24 को चितारा, 25 को रामपुरा, 27 को पांचोलास में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
—