जहरखुरानी गैंग के पांच बदमाश गिरफ्तार

जहरखुरानी गैंग के पांच बदमाश गिरफ्तार

फिरोजाबाद (विकासपालिवाल) ———- सुहागनगरी की क्राइम ब्रांच टीम व थाना उत्तर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता प्राप्त हुई, जब कुख्यात मारूती ईको कार जहरखुरानी गैंग के पांच बदमाशों को मुखबिर की सूचना पर बीती एनएचटू रोड स्थित ट्रामा सेंटर के पास से गिरफ्तार कर लिया।

इस संबंध में आयोजित वार्ता के दौरान जानकारी देते हुये एसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया कि फिरोजाबाद एवं आसपास के जनपदों में हो रही मारूति ईको कार में सवारी बैठाकर जहरखुरानी की घटनाओं को पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद अशोक कुमार के द्वारा काफी गंभीरता से लिया या। साथ ही घटना के खुलासे के लिये उनके निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर राजेश चैधरी के नेतृत्व में इंस्पेक्टर उत्तर शशिकांत शर्मा एवं क्राइम ब्रांच टीम प्रभारी नरेंद्र कुमार की एक टीम गठित कर सूचना संकलन एवं ठोस कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया।

टीम द्वारा इस दिशा में कार्य करना आरंभ किया गया तो मुखबिर द्वारा बीते दिन सूचना प्राप्त हुई कि यह गैंग इटावा एवं शिकोहाबाद क्षेत्र का है जो कि एनएच-2 आगरा से एनएचटू इटावा तक मारूती ईको कार से आते हैं और जो वाहन के इन्तजार में खड़ी हुई सवारियों को बैठाकर फिरोजाबाद शहर से बाहर प्रसाद के रूप में नशीले लड्डू गाड़ी में बैठी सवारियों को खिलाकर सवारी के बेहोश होने के बाद उसे किसी सुनसान जगह पर जाकर लूट लेते हैं। टीम ने मिली सूचना पर बीती रात एनएच-2 फिरोजाबाद पर सघन चैकिंग शुरू कर दी। तभी टीम को पता चला कि उपरोक्त गैंग ट्रामा सेंटर के पास खड़ा है।

सूचना पर टीम ने घेराबंदी करते हुये हाईवे किनारे खड़ी एक मारूति ईको कार को पकड़ा जिसमें पांच व्यक्तियों को भी पकड़ा। जिनके पास से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद हुआ। पकड़े गये अभियुक्तों में जनपद इटावा के थाना सिविल लाइन अजीत नगर निवासी तिलक सिंह पुत्र श्यामलाल, थाना शिकोहाबाद क्षेत्र ग्राम नगला किला निवासी मूंगाराम पुत्र रामभरोसे, थाना शिकोहाबाद क्षेत्र ग्राम नगला जवाहर निवासी उपदेश उर्फ बंटू पुत्र भोले सिंह, थाना मक्खनपुर क्षेत्र ग्राम रामनगर निवासी राधेश्याम पुत्र गौरीशंकर, थाना शिकोहाबाद क्षेत्र गांव बैरई निवासी शिशुपाल पुत्र भूप सिंह आदि अभियुक्त पकड़े गये। जिनसे एक मारूति ईको कार नंबर यूपी 83 एएफ 2412, अभियुक्तों के कब्जे से पांच मोबाइल, साठ गोली नशीला एनटी, दो सौ ग्राम स्मैक आदि बरमद हुई। लुटेरों ने कई घटनाओं का इकबाल किया है।

दोहरे हत्याकांड के 6 आरोपी गिरफ्तार—————————– थाना नसीरपुर के ग्राम बलारपुर में रंजिश के चलते दो सगे भाइयों की दो अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस संबंध में 6 लोगों को गिरफतार कर उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त एक पोनिया व पांच तंमचे व कारतूस बरामद किये हैं। 

थाना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार व एसपी ग्रामीण अमर सिंह ने बताया कि 2014 में शेर सिंह की हत्या सूरज कुमार पक्ष द्वारा कर दी गई थी। इसी हत्या का बदला लेने के लिए मृतक शेर सिंह के भाई रूप सिंह उनके पुत्रों व भतीजों ने दोहरे हत्याकांड को अजांम दिया। इस दोहरे हत्याकांड में अभियुक्तों ने सूरज कुमार व उनके छोटे भाई इनाम सिंह को गोलियों से दो अप्रैल की दोपहर उस समय भून दिया था जब वे मुकदमे की तारीख कर वापस गांव आ रहे थे।2 (1)

ये हत्याकांड गांव से मात्र डेढ़ किमी की दूरी पर हुआ था। इस घटना के बाद से गांव में भारी तनाव था। इस हत्याकांड की सूरज कुमार के पुत्र ओमप्रकाश ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें 7 लोगों को नामजद किया गया था। एसएसपी अशोक कुमार व एसपी ग्रामीण अमर सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष नसीरपुर गौरव सव्वरवाल व पुलिस टीम ने आज नौरंगीघाट से इस दोहरे हत्याकांड के अभियुक्तों रूप सिंह पुत्र एदल सिंह,शलेश, शलेंद्र, सोनवीर पुत्रगण रूप सिंह तथा अंकित व रामप्रवेश पुत्रगण शेर सिंह निवासी बलारपुर को एक पोनिया 12 बोर 3 कारतूस तथा पांच तंमचे 315 बोर व 11 कारतूसों सहित गिरफतार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम को ढ़ाई हजार रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply