• April 8, 2016

जन उपयोगी सेवा विवादों की सुनवाई

जन उपयोगी सेवा विवादों की सुनवाई

प्रतापगढ़—-(सतीश साल्वी) ——-         वायु, सड़क रेल परिवहन , डाक, तार, टेलिफोन, विद्युत, जल, जन स्वच्छता, चिकित्सा, बीमा सेवा बैंककारी और वित्तीय संस्था सेवाये, आवासीय सेवाये लिक्वीफाईड पेट्रोलियम गैस सेवायें, शैक्षिक या शैक्षणिक संस्थान एवं आवास और भू- संपदा सेवाये से त्रस्त या परेशान है या इन सेवाओं को संसाधनों एवं नियमों की परिधि में रहते हुए सुचारू होने की अपेक्षा रखते है तो एक जागरूक नागरिक होने का परिचय देते हुए जिला स्थाई लोक अदालत की सेवा का लाभ लेना चाहिये—–यह उद्गार ए.डी.आर. सेन्टर में आयोजित जिला स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष जिला जज हेमन्त कुमार जैन ने व्यक्त किये। DSC06732

आम जन को सस्ता शीघ्र एवं सुलभ न्याय दिलाने हेतु जिला मुख्यालय के लिये जिला एवं सेशन न्यायाधीश-हेमन्तकुमार जैन की अध्यक्षता एवं राधेश्याम कुमावत एवं डी.डी.सिंह राणावत की सदस्यता मंें जिला स्थाई लोक अदालत की बैठक में कई अहम मामलों की सुनवाई की।

इस अवसर पर पूर्णकालिक सचिव-मदनगोपाल सोनी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष-जिला एवं सेशन न्यायाधीश-हेमन्त कुमार जैन एवं सदस्यगण-राधेश्याम कुमावत एवं डी.डी.सिंह राणावत ने जन उपयोगी सेवाओं से संबंधित मामलों में विद्युत सेवा, जल सेवा एवं स्वच्छता से संबंधी कई मामलों की सुनवाई करते हुए उपस्थित आये संबंधित विभागों के अधिकारीगण को आवश्यक निर्देश भी प्रदान करते हुए आगामी बैठक में पालना रिपोर्ट मांगी।

आज की बैठक में सुनवाई करते हुए जिला स्थाई लोक अदालत अध्यक्ष-हेमन्त कुमार जैन एवं सदस्यगण-राधेश्याम कुमावत एवं डी.डी.सिंह राणावत ने जन-स्वच्छता से जुडे अहम मामलें में सुनवाई करते हुए पालना रिपोर्ट पेश नहीं होने पर नगरपरिषद के द्वारा नगर के रामद्वारा क्षेत्र में व्याप्त गंदगी की सफाई हेतु एवं बच्चों के झूले इत्यादि के शीघ्रातिशीघ्र कारगर व्यवस्था एवं दूरस्तीकरण करते हुए मौका कमिश्नर रिटेनर अधिवक्ता अरूण कुमार पण्डया को नियुक्त करते हुए पालना रिपोर्ट आगामी बैठक में आवश्यक रूप से पेश करने के निर्देश प्रदान किये।

आज की बैठक में  सुनवाई के दौरान जिले के प्राकृतिक जल संसाधन , बांध, तालाब, एनिकट एवं सार्वजनिक कुए,इत्यादि का पानी सुरक्षित रखे जाने हेतु लगी जनहित याचिका पर उपस्थित आये जिला कलक्टर प्रतिनिधि को जल संरक्षण से जुड़े मामलें का अहम मानते हुए जिला प्रशासन स्तर पर संबंधित विभागाध्यक्ष को आगामी बैठक में आवश्यक रूप से समुचित जवाब व आवश्यक दस्तावेजात लेकर उपस्थित आने के निर्देश दिये।

आज की लोक अदालत में विद्युत विभाग की ओर से पैनल लाॅयर-हरीश बाठी, शरद चिप्पड ,रमेशचन्द्र शर्मा, मुकेश शर्मा, ललित भावसार, राजेश जोशी, सचिन पटवा, शेरसिंह राव अभिभाषक सहित कई पक्षकारान ने लोक अदालत की भावना के मध्यनजर सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
नोटः-फोटो भी है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
प्रतापगढ़ (राज.)

Related post

सुप्रीम कोर्ट में कल फिर गूंजा : बड़ौदा डाइनामाइट केस !

सुप्रीम कोर्ट में कल फिर गूंजा : बड़ौदा डाइनामाइट केस !

के 0 बिक्रम राव ——-  सुप्रीम कोर्ट में कल (8 मई 2024) न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने…
तीसरे चरण : 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में  – रात 8 बजे तक 61.45% मतदान

तीसरे चरण : 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में – रात 8 बजे तक 61.45% मतदान

आम चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में शांतिपूर्ण मतदान मतदान प्रतिशत – रात…
विश्व अस्थमा दिवस 07 मई : : अस्थमा की रोकथाम के लिए बचाव और सतर्कता है जरूरी : विनिता झा

विश्व अस्थमा दिवस 07 मई : : अस्थमा की रोकथाम के लिए बचाव और सतर्कता है जरूरी…

आकांक्षा प्रिया———   निया भर के लोगों में अस्थमा सांस से जुड़ी हुई एक गंभीर समस्या बनी…

Leave a Reply