- February 27, 2016
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना : 84 जोड़ों के विवाह
महासमुंद (छ०गढ) —————————- मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 27 फरवरी को घुंचापाली के चण्डी मंदिर प्रांगण में 84 जोड़ों के विवाह होगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संसदीय सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती रूपकुमारी चौधरी होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री चुन्नीलाल साहू करेंगे।
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का उद्देश्य विवाह पर होने वाले फिजूल खर्च को रोकना सादगी पूर्ण विवाह को प्रोत्साहन देना है। साथ ही बाल विवाह को हतोत्साहित करना है। अधिकारियों ने बताया कि योजना में विवाह के लिए 84 जोड़ों का पंजीयन किया जा चुका है। इनमें महासमुंद शहरी परियोजना से 8 और ग्रामीण से 18, बागबाहरा से 15, सराईपाली से 20, बसना से 10, पिथौरा से 13 जोडे़ शामिल हैं।
योजना में प्रत्येक जोड़ों के विवाह पर 15 हजार रूपए की राशि व्यय की जाएगी, इनमें ढ़ाई हजार रूपए विवाह के आायोजन पर, ढाई हजार रूपए गहने तथा वर वधु के श्रृंगार एवं कपड़ों पर व्यय की जाती है तथा नौ हजार रूपए की उपहार सामग्री दी जाती हैं एवं एक हजार रूपए का ड्राफ्ट दिया जाता है।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में कन्या का परिवार गरीबी रेखा श्रेणी अथवा मुख्यमंत्री खाद्यान्न सुरक्षा योजना में शामिल होना चाहिए। इसके अलावा छत्तसीगढ़ का मूल निवासी, वधु की आयु 18 वर्ष तथा वर की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। योजना में प्रथम दो कन्याओं के विवाह के लिए सहायता दिए जाने का प्रावधान है।