- February 16, 2016
शेट्ठी पे कमीशन : कलक्टर को सौंपा ज्ञापन: अनिश्चितकालीन धरने न्यायिक कर्मचारी
प्रतापगढ़ (सतीश साल्वी) —————— जिला न्यायिक कर्मचारी संघ के बैनर तले माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा परित आदेशों के अनुरूप अधिनस्थ न्यायालयों के कर्मचारियों के लिये नवीन पदों का सर्जन एवं संशोधित वेतनमान व अन्य सुविधाओं को शेटटी वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार राज्य सरकार द्वारा लागू नहीं किये जाने के संघर्ष ने जोर पकड़ा। जिसके चलते आज सवेरे से ही सभी न्यायिक कर्मचारीगण न्यायालय परिसर के बाहर जमावड़ा होने लगा और दिन भर राज्य सरकार विरोधी नारे पाण्डाल में गुंजते रहे।
जिला न्यायिक कर्मचारी संघ के प्रचार मंत्री सतीश सालवी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला न्यायिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष-विजय खाण्डिया के नेतृत्व में सभी न्यायालयों के समस्त कर्मचारीगण ने एकता का परिचय देते हुए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे जिसके चलते आज दिन भर न्यायालय परिसर में सन्नाटा पसरा रहा। केवल मात्र अभिभाषकगण एवं पक्षकारान आये और कर्मचारियों की वाजिब मांगों को राज्य सरकार द्वारा लागू नहीं किये जाने से जिला न्यायिक कर्मचारी संघ द्वारा किये जा रहे अनिश्चितकालीन अवकाश के आव्हान को उचित ठहराया।
जिला न्यायिक कर्मचारी संघ के बैनर तले आयोजित धरना प्रदर्शन स्थल पर सवेरे से ही राज्य सरकार विरोधी स्वर गूंजे।
प्रचार मंत्री-सतीश सालवी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला न्यायिक कर्मचारी संघ द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा परित आदेशों के अनुरूप अधिनस्थ न्यायालयों के कर्मचारियों के लिये नवीन पदों का सर्जन एवं संशोधित वेतनमान व अन्य सुविधाओं को शेटटी वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार परिलाभ राज्य सरकार द्वारा लागू नहीं किये जाने का समर्थन करते हुए जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष-दिग्पालसिंह राणावत, सचिव-रमेशचन्द्र शर्मा-द्वितीय, कुलदीप शर्मा , सुश्री विजयलक्ष्मी आर्य,कला आर्य , रामचन्द्र मालवीय इत्यादि अभिभाषकगण द्वारा भी अपने ओजस्वी भाषण से कर्मचारियों को प्रदान किया।
सतीश सालवी ने आगे जानकारी देते हुए राज्य सरकार को शेट्टी वेतन आयोग के अनुरूप परिलाभ शीघ्रातिशीघ्र देने हेतु जिला कलक्टर-चन्द्रशेखर मुथा को राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन भी सौंपा।
आज सवेरे से चले धरना प्रदर्शन संघ के अध्यक्ष विजय खाण्डिया वरिष्ठ निजी सहायक-अल्पेश नागर, आशाराम तेली,, महेश वोरा, देवनारायण शर्मा,, कैलाश शर्मा, बाबूलाल तेली, विमल माण्डावत, मांगीलाल जैन, जगदीश मीणा, मनोहरलाल पोरवाल,, नरेन्द्र पण्डया, कोषाध्यक्ष-धर्मेन्द्र बैरागी, सचिव-निखिलेश कुमार गोपालसिंह, फतेहसिंह पंवार, प्रान्तीय प्रतिनिधि-अनिल भारती एवं मोहनलाल कुमावत, शान्तिलाल मीणा, सतीश मोरवाल, भंवरलाल बारोलिया, नानकराम, चुन्नीलाल, सुरेश शर्मा, शान्तिलाल जैन, राजकुमार अग्रवाल, इत्यािद ने भी अपना सक्रिय योगदान दिया।