- February 14, 2016
‘‘एक्शन उदयपुर’’: फतहसागर स्थित सबसेन्टर
उदयपुर -(सीपीओ०)—————— जिला प्रशासन ने उदयपुर शहर को खुबसुरत एवं व्यवस्थित बनाने के लिए आम जनता, विभिन्न संस्थाओं के सहयोग,सुझाव एवं समन्वय से चलाए जा रहे एक्शन उदयपुर कार्यक्रम से प्रेरित होकर देव आर्ट्स के सदस्यों ने फतहसागर रोड स्थित सर्किट हाॅउस के समीप स्थित सबसेन्टर को सजाया संवारा गया।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य आयोजना अधिकारी सुधीर दवे ने बताया कि देव आर्ट्स के सदस्यों ने फतहसागर रोड स्थित सर्किट हाॅउस के गेट के समीप अजमेर विघुत वितरण लिमिटेड के सबसेन्टर की दीवारों एवं बाउण्ड्रीवाल का रंग-रोगन कर संवारा। देव आर्ट्स के सदस्यों ने सबसेन्टर की की दीवार पर राजस्थानी पारम्परिक शैली का मनमोहक द्रश्य चित्रित किया। आमजन ने समूह के इस सामाजिक सरोकार के कार्य में भूमिका निभाने के लिए उत्साह वर्धन किया ।
एक्शन उदयपुर‘‘ कार्यक्रम के संदर्भ में किसी भी सार्वजनिक स्थल के नवीनीकरण हेतु आमव्यक्ति द्वारा उलंबजपवदनकंपचनत/हउंपसण्बवउ पर अपना प्रोजेक्ट तैयार कर प्रस्तुत किया जा सकता है। जिला प्रशासन द्वारा हर सम्भव सहायता प्रदान की जावेगी।
‘‘एक्शन उदयपुर कार्यक्रम‘‘ सम्बन्धी कार्यो की जानकारी फेस बुक पर ‘‘एक्शन उदयपुर‘‘के पेज को लाईक कर एवं ‘‘एक्शन उदयपुर मोबाईल एप्प‘‘ निरन्तर प्राप्त की जा सकती है। जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य आयोजना अधिकारी सुधीर दवे ने बताया कि अब तक एप के माध्यम से सिविक कम्पलेन के अन्तर्गत 2723 शिकायते प्राप्त हुई है तथा इन शिकायतो मे से 1994 शिकायतो का समाधान कर दिया गया है। समाधान की गयी समस्या शिकायतो का फोन द्वारा फीडबैक प्राप्त किया जाता है। अब तक स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमो मे स्टे फिट के तहत भी 15 कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके है। एवं गोओरगेनिक के आयाम में 1000 से अधिक परिवारो ने एप के माध्यम से अपने घर पर जैविक सब्जियाॅ उगाना प्रारम्भ किया।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं
मुख्य आयोजना अधिकारी
उदयपुर