- February 11, 2016
किशनगढ़-भीलवाड़ा-चित्तौगढ़-उदयपुर राजमार्ग को छह लेन में परिवर्तित करने के कार्यों की प्राथमिकता
नई दिल्ली -(जीएन भट्ट ) ———- राजस्थान के गृह मंत्राी श्री गुलाब चंद कटारिया ने नई दिल्ली में बुधवार को केन्द्रीय मंत्रियों श्री नितिन गडकरी, श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, श्री प्रकाश जावेडकर, श्री धर्मेन्द्र प्रधान और डॉ महेश शर्मा से भंेट की और राज्यहित से जुड़े विषयों पर उनसे विस्तार से चर्चा की।
केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग
श्री कटारिया ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्राी श्री नितिन गडकरी से भेंट के दौरान किशनगढ़-भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़-उदयपु र राजमार्ग को छह लेन में बदलने के कार्य को पूरा करवाने का आग्रह किया।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-आठ पर किशनगढ़ तक छह लेन सड़क तैयार हो चुकी है। इससे आगे किशनगढ़ से उदयपुर-रतनगढ़ तक के मार्ग को चार लेन से छह लेन में बदलने के लिए पिछले एक वर्ष से लगातार आग्रह किया जा रहा है।
विशेषकर उदयपुर बाईपास रोड़ पर राष्ट्रीय राजमार्ग-आठ (8) और छिहतर (76) के वाहनों के भारी ट्रैफिक व दवाब के चलते उदयपुर शहर में दुर्घटनाओं की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। साथ ही नगर की प्रतापनगर-वलीचा सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो रही है। उन्होंने सुझाव दिया कि जब तक इस मार्ग पर छह लेन बनने का कार्य शुरू नही होता, तब तक इसे यू.आई.टी. और नगर परिषद् उदयपुर द्वारा टोल रोड़ बना कर मरमम्त करवाने की अनुमति दी जावें।
उदयपुर-झाड़ोल-फलासिया-ईडर मार्ग
श्री कटारिया ने बताया कि उदयपुर से झाड़ोल-फलासिया और ईडर (गुजराज) राष्ट्रीय राजमार्ग पिछले छह वर्षो से स्वीकृत है, लेकिन इसकी घोषणा के बाद से इस मार्ग पर काम शुरू नही हुआ है। जिसकी वजह से यह सड़क मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और आवागमन लायक नही रहा है।
उन्होंने श्री गडकरी से आग्रह किया कि वे इस पिछड़े आदिवासी क्षेत्रा के लिए घोषित राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य शीघ्र शुरू करवाये।
श्री गडकरी ने दिया ठोस आश्वासन
श्री कटारिया ने भेंट के बाद बताया कि केन्द्रीय मंत्राी श्री गडकरी ने ठोस आश्वासन देते हुए कहा है कि किशनगढ़ से गुलाबपुरा और गुलाबपुरा से चित्तौड़गढ़ तक का काम बी.ओ.टी. आधार पर करवाया जायेगा। साथ ही चित्तौड़गढ़ से देबारी (उदयपुर) और देबारी से रतनपुर (डंूगरपुर) वाया काया (उदयपुर) तक का कार्य हाई बीड ई.पी.सी. कान्ट्रेक्ट आधार पर होगा।
उदयपुर खेलगांव में बने महाराणा इनडोर स्टेडियम
श्री कटारिया ने केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्राी डॉ. महेश शर्मा से मुलाकात में उदयपुर के खेलगांव में महाराणा प्रताप इनडोर स्टेडियम बनाने की मांग रखी।
उन्होंने बताया कि हल्दी घाटी युद्ध का आगामी मई में 475वां वर्ष पूरा होगा। प्रधानमंत्राी के निर्देश पर महाराणा प्रताप के नाम से एक इनडोर स्टेडियम बनाया जाना है। श्री कटारिया ने बताया कि हल्दी घाटी के आस-पास कोई बड़ा गांव नही है। अतः यह स्टेडियम उदयपुर के निकट स्थापित महाराणा प्रताप खेलगांव में बनाया जाना चाहिए। इससे विश्व पर्यटन के मानचित्रा पर स्थित उदयपुर और आस-पास के क्षेत्रा को लाभ होगा। उन्होंने उदयपुर में निर्माणाधीन ’प्रताप गौरव केन्द्र‘ के बारे में भी अवगत करवाया।
डॉ महेश शर्मा ने श्री कटारिया के सुझाव पर सहमति व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि 20 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले इस स्टेडियम की स्वीकृति यथाशीघ्र जारी की जायेगी।
राष्ट्रीय झील संरक्षण कार्यक्रम में उदयपुर संभाग के चार झीलों के कार्य मंजूर होवें
केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्राी श्री प्रकाश जावेडकर के साथ हुई भेंट में श्री कटारिया ने बताया कि राष्ट्रीय झील संरक्षण परियोजना के तहत् उदयपुर संभाग की चार महत्वपूर्ण झीलों उदयपुर एवं गौवर्द्धन सागर, राजसंमद और डंूगरपुर के गेपसागर झील के जीर्णोद्धार, सुदृढ़ीकरण एवं नवीनीकरण के कार्य शीघ्र ही मंजूर किए जाए।
उन्होंने बताया कि उदयसागर के लिए 48 करोड़ रूपये और गोवर्द्धन सागर के लिए 10 करोड़ रूपये के प्रस्ताव केन्द्र को भेजे गये है। इसी प्रकार गेपसागर, डूंगरपुर और राजसंमद झील के प्रस्ताव भी केन्द्र में विचाराधीन है।
पुरोहितों का तालाब बॉयो-डाईबर्सिटी पार्क
श्री कटारिया ने केन्द्रीय मंत्राी को राष्ट्रीय राजमार्ग-आठ पर झीलों की नगरी उदयपुर के निकट नवनिर्मित टनल से सटे पुरोहितों का तालाब के पास मिले सघन वन में विकसित वन जैव विधिता (बार्यो-डाईवर्सिटी) पार्क के लोकार्पण के लिए भी आमंत्रित किया। उन्होंने बताया कि इस खूबसूरत पार्क के चारों ओर डेढ किलोमीटर लम्बी चार दिवारी का निर्माण भी पूर्ण हो चुका है। इस पार्क के कारण उदयपुर में एक और टयूरिज्म डेस्टीनेशन उभर रहा है।
केंन्द्रीय मंत्राी श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं श्री धर्मेन्द्र प्रधान से भी भेंट
श्री कटारिया ने अपने दिल्ली प्रवास में केन्द्रीय इस्पात एवं खनन मंत्राी श्री नरेन्द्र ंिसंह तोमर और केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्राी श्री धर्मेन्द्र प्रधान से भी शिष्टाचार भेंट की।
.
अतिरिक्त निदेशक
राजस्थान सूचना केंद्र
बीकानेर हाउस
नई दिल्ली —110011
राजस्थान सूचना केंद्र
बीकानेर हाउस
नई दिल्ली —110011