- February 10, 2016
जय मां लक्ष्मी महिला स्व-सहायता समूह :सब्जी मंडी में अपना व्यवसाय
कबीरधाम जिले के कवर्धा विकासखण्ड मुख्यालय से सात किलोमीटर दूर सकरी नदी के तट पर ग्राम घुघरी खुर्द स्थित है। इस ग्राम में मुख्यतः पटेल समाज के लोग निवास करते है। सब्जी उत्पादन कर ये अपनी अजीविका चलाते हैं। इनके द्वारा उगाई गई सब्जी को स्थानीय कोचियों द्वारा कम कीमत में खरीद कर शहर में उच्च दाम पर बेच दिया जाता था।
उनकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी कि वे उचित परिवहन माध्यम से सब्जी शहर ले जाकर अच्छे दाम पर बेच सके। इसे देखते हुए गांव की वाटरशेड समिति द्वारा एक ही मोहल्लें में रहने वाली तथा एक समान व्यवसाय करने वाली दस महिलाओं को सम्मिलित कर जय मां लक्ष्मी महिला स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया। महिलाओं में से श्रीमती इद्राणी पटेल को अध्यक्ष एवं श्रीमती शिवबती पटेल को सर्व सम्मति से सचिव चुना गया।
समूह की महिलाओं ने बताया कि क्षेत्रिय भ्रमण के दौरान सहायक विकास अधिकारी द्वारा समूह की महिलाओं की समस्याओं का पता चलने पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत 15 हजार रूपए की चक्रीय निधि प्रदान की। इसके साथ ही देना बैंक कवर्धा में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत तीन लाख रूपए का बैंक लिंकेज प्रकरण जनपद पंचायत कवर्धा के माध्यम से प्रेषित किया गया। एक माह के बाद देना बैंक शाखा कवर्धा द्वारा 3 लाख रूपए का सीसी लिमिट स्वीकृत कर 1.5 लाख रूपए प्रथम किस्त के रूप में समूह को प्रदान किया गया। साथ ही जलग्रहण समिति के माध्यम से 25 हजार रूपए ब्याज मुक्त चक्रीय निधि प्रदान की गई।
बैंक से ऋण प्राप्त हो जाने के बाद महिलाओं ने सब्जी के शहर तक के परिवहन के लिए पिक-अप वाहन खरीदा । आज समूह की महिलाएं उत्पादित सब्जी कबीरधाम जिला मुख्यालय स्थित नवीन सब्ज्ी मंडी में बेचकर बेहतर आय अर्जित कर रही हैं। साथ ही प्राप्त आय से वाहन की 13 हजार रूपए की मासिक किश्त का भुगतान भी प्रति माह कर रही हैं।
वाहन का उपयोग अन्य परिवहन व्यवसायों में किया जा रहा है,इससे समूह को अतिरिक्त आय हो रही है। महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार आने से उनके जीवन स्तर में तीव्र गति से सुधार हो रहा है। आय के बढ़ जाने से वे अपने बच्चों की नियमित पढ़ाई लिखाई भी बेहतर तरीके से करा रही हैं।