कंबल की मांग

कंबल की मांग

राजनांद गांव (छ०गढ)——-चंद्रेश ठाकुर ————जिले के बुनकरों द्वारा निर्मित कंबल की मांग पूरे  छत्तीसगढ़ में है। प्रदेश के सभी आश्रम-छात्रावासों, शासकीय चिकित्सालयों, पुलिस एवं होमगार्ड प्रशिक्षण संस्थाओं के अलावा आवासीय सभी शासकीय संस्थाओं में आपूर्ति की जा रही है। जिले में संचालित बुनकर सहकारी समितियों से जुड़कर कंबल निर्माण कार्य में सैकड़ों बुनकरों को रोजगार मिल रहा है। राजनांदगांव जिले में वर्तमान में 11 बुनकर सहकारी समितियों के माध्यम से कंबल उत्पादन का कार्य किया जा रहा है। जिले में हर माह 25 हजार कंबल का निर्माण किया जा रहा है।

जिले के आदिशक्ति बुनकर सहकारी समिति कन्हारपुरी, योति आदिवासी बुनकर सहकारी समिति कुमर्दा, जय मां दुर्गा बुनकर सहकारी समिति ढाढूटोला, शक्ति आदिवासी बुनकर सहकारी समिति खुर्सीटिकुल, मां दुर्गा बुनकर सहकारी समिति बघेराभांठा, आदिशक्ति बुनकर सहकारी समिति बूचाटोला, आदर्श बुनकर समिति सोमाझिटिया, बम्लेश्वरी बुनकर सहकारी समिति रामाटोला, लक्ष्मी बुनकर सहकारी समिति मेढ़ा, मां सपूरा बुनकर सहकारी समिति पेण्ड्री, आशा बुनकर सहकारी समिति आशा नगर में कंबल निर्माण का कार्य चल रहा है।

बुनकर सहकारी संस्थाओं के माध्यम से कंबल बुनाई से जुड़े लोगों को अपने गांव एवं घर के आस-पास स्वरोजगार उपलब्ध हो रहा है। बुनकर सहकारी समितियों में कार्य करने वाले लोगों अपने घरेलू कार्यों को पूरा करने के बाद कंबल बुनाई के कार्य में लग जाते है। बुनकर सहकारी संस्थाओं में काम की अवधि मजदूरों के सुविधा के अनुसार निर्धारित की गई है। काम करने वाले लोग घर के कामकाज निपटा कर सुबह, दोपहर, शाम को किसी भी समय सहकारी समितियों में कंबल बुनाई के काम में लग सकते है।

कंबल बुनाई से जुड़े श्रमिक माह में 4 से 6 हजार रूपए तक पारिश्रमिक अर्जित कर रहे है। जिले के बुनकर समितियों में श्रमिक प्रतिदिन 150 से 200 रूपए तक आसानी से मजदूरी कर रहे है। कंबल बुनाई हेतु मजदूरों को प्रति कंबल 49.50 पैसा पारिश्रमिक प्रदान किया जाता है। कंबल का मूल्य 441 रूपए निर्धारित किया गया है। बुनकर सहकारी समितियों में प्रत्येक मजदूरों के द्वारा औसतन 7 से 10 कंबलों की बुनाई की जाती है।

छत्तीसगढ़ राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन संघ सहकारी समिति रायपुर द्वारा सहकारी समितियों को धागा एवं अन्य कच्चा काला माल प्रदान किया जाता है। छŸाीसगढ़ राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन सहाकारी संघ रायपुर द्वारा मजदूरी भुगतान प्रति नग कंबल की दर से 49.50 रूपए मजूरी  बुनाई की राशि सीधे बुनकर सहकारी समिति के खाते में प्रदान किया जाता है।

Related post

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…
कितना सफल है गांवों में हर घर शौचालय का लक्ष्य ? सुहानी

कितना सफल है गांवों में हर घर शौचालय का लक्ष्य ? सुहानी

लुनकरणसर –(राजस्थान)——इस माह के शुरू में राष्ट्रीय स्तर के एक समाचारपत्र ने राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण…

Leave a Reply