• February 1, 2016

‘हैपनिंग हरियाणा ग्लोबल इनवेर्स्ट्स

‘हैपनिंग हरियाणा ग्लोबल इनवेर्स्ट्स

चंडीगढ़ – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें आगामी 7 व 8 मार्च को गुड़गांव में आयोजित होने वाली ‘हैपनिंग हरियाणा ग्लोबल इनवेर्स्ट्स समिट-2016’ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के बाद मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वे इस कार्यक्रम में शामिल होने का प्रयास करेंगे।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि उन्होंने मुलाकात के दौरान गुड़गांव में होने जा रही इस मीट से संबंधित जानकारी भी प्रधानमंत्री को दी। इसके अतिरिक्त, उन्होंने प्रधानमंत्री से दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर प्रोजेक्ट के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। इस कॉरिडोर प्रोजेक्ट के तहत हरियाणा में तीन प्रोजेक्ट हैं, जिनमें ग्लोबल सिटी गुड़गांव, गुड़गांव-मानेसर और बावल के बीच मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम तथा दक्षिणी हरियाणा में इंटेग्रेटिड मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब की स्थापना करना शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजना स्थापित करने पर 20 हजार करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी जिसमें से 80 प्रतिशत राशि यानि 16 हजार करोड़ रुपए जापानी इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी (जायका) द्वारा खर्च की जाएगी। जापानी कंपनी द्वारा इसकी सैद्धांतिक रूप से स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है। बाकी की 4 हजार करोड़ रुपए की राशि दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर कॉरपोरेशन लिमिटेड और हरियाणा मास रैपिड ट्रांजिट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा आधी-आधी वहन की जाएगी।

 दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर प्रोजेक्ट के तहत गुड़गांव में ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट स्थापित किया जाएगा। इस परियोजना पर खर्च होने वाली राशि हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) और दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा खर्च की जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने उन्होंने दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर प्रोजेक्ट के तहत आने वाले इंटेग्रेटिड मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब के बारे में भी जानकारी दी।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply