• January 27, 2016

आदेश : मतगणना केंद्रों के समीप धारा 144 लागू, ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

आदेश :  मतगणना केंद्रों के समीप धारा 144 लागू, ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
झज्जर  27 जनवरी हरियाणा पंचायत राज आम चुनाव 2016 की जिला परिषद् तथा पंचायत समिति की मतगणना 28 जनवरी को होगी। मतगणना केंद्रों पर जिला प्रशासन की ओर से व्यापक प्रबंध किए गए हैं और असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए प्रशासन की ओर से ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त कर दिए गए हैं। DC  JHAJJAR
जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.)एवं उपायुक्त अनिता यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना कार्य को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए झज्जर जिले के पांचों खंडों के लिए पांच मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि खंड मातनहेल के अंतर्गत आने वाले जिला परिषद् व पंचायत समिति के वार्डों की मतगणना झज्जर शहर के जहांआरा बाग स्टेडियम के इंडोर हाल में होगी। वहीं बेरी खंड की मतगणना डाइवर्सन रोड स्थित किसान सदन, खंड साल्हावास की मतगणना पुराना तहसील परिसर स्थित सामुदायिक केंद्र में, खंड झज्जर की मतगणना राजकीय बहुतकनीकी संस्थान परिसर में तथा बहादुरगढ़ खंड की मतगणना बहादुरगढ़ स्थित आईटीआई परिसर में सुबह 8 बजे से शुरू होगी।
आदेश : मतगणना केंद्रों के समीप रहेगी धारा 144 
जिला मजिस्ट्रेट अनिता यादव ने जिले के पांचों खंडों के मतगणना केंद्रों पर मतगणना के समय असामाजिक तत्वों के द्वारा मतगणना में बाधा डालने से रोकने तथा किसी भी रूप से सरकारी सम्पत्ति को नुकसान न हो इसके लिए भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 लागू की है। जारी आदेश में जिलाधीश ने अपनी प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कानून व्यवस्था कायम रखने व शांति पूर्वक मतगणना संपन्न कराने के लिए जिले के पांचों मतगणना केंद्रों के 200 मीटर दायरे तक चार या इससे अधिक व्यक्ति के एकत्रित होने पर, किसी भी व्यक्ति को अग्रिशस्त्र, गंडासा, भाला, तलवार आदि अस्त्र-शस्त्र व ज्वलनशील पदार्थ को लेकर चलने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने कहा कि उक्त आदेश की अवहेलना करने वाले के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
मतगणना केंद्रों के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
जिलाधीश अनिता यादव ने वीरवार, 28 जनवरी को होने वाली जिला परिषद् व पंचायत समिति की मतगणना के मद्देनजर पांचों खंडों के मतगणना केंद्रों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। जारी आदेश में राजकीय बहुतकनीकी संस्थान (खंड झज्जर) हाल के अंदर के लिए तहसीलदार झज्जर हितेंद्र शर्मा को, राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के हाल के बाहर के लिए नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार को, खंड बेरी के मतगणना केंद्र किसान सदन के भीतरी हाल में तहसीलदार बेरी कनब को, बाहरी क्षेत्र में उप कृषि निदेशक सुरेंद्र मलिक को ड्यूटी मजिस्टे्रट लगाया गया है। इसी प्रकार मातनहेल खंड के मतगणना केंद्र जहांआरा बाग स्टेडियम में हाल के अंदर सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता एस.पी.गर्ग को, हाल के बाहर जिला खेल अधिकारी राजबीर सिंह को, खंड साल्हावास के मतगणना केंद्र सामुदायिक केंद्र के अंदर प्रथम तल के लिए जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता विक्रम सिंह मोर को, हाल के ग्राऊंड फ्लोर के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता एस.एस.दलाल को तथा हाल के बाहरी क्षेत्र में जिला समाज कल्याण अधिकारी जितेंद्र कुमार को तथा बहादुरगढ़ खंड के आईटीआई परिसर में बने मतगणना केंद्र के हाल नं.1 के लिए तहसीलदार बहादुरगढ़ मातूराम को, हाल नंबर 2 के लिए जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता एस.के.जैन को व हाल के बाहरी क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार ओमबीर को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

Related post

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…
केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद सोनोवाल

केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद…

केंद्रीय पत्तन,  पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज गुवाहाटी में एडवांटेज असम…

Leave a Reply