• January 6, 2016

बेटी पढ़ाओं योजना का प्रभावी क्रियान्वयन

बेटी पढ़ाओं योजना का प्रभावी क्रियान्वयन

जयपुर – अतिरिक्त जिला कलक्टर तृतीय श्री जसवंत सिंह ने उपखण्ड अधिकारियों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रारम्भ की गयी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कर सरकार की मंशानुरूप बालिकाओं के सशक्तीकरण एवं उन्हें शिक्षित बनाने के लिए पूरे मनोयोग से प्रयास करें। इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाये।
श्री जसवंत सिंह मंगलवार को कलक्ट्रेट के सभागार में जिला टास्क फोर्स एवं उपखण्ड अधिकारियों की आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य बालिका जन्म ले, उसका पोषण हो तथा वे शिक्षित होकर समान अधिकारों के साथ देश की सशक्त नागरिक बने।
उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पंचायत समिति व ग्राम पंचायत स्तर पर गठित टास्क फोर्स को गतिशील बनाये तथा इस योजना की प्रभावी क्रियान्विति हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये कि वे आगामी 24 जनवरी 2016 को अपने-अपने क्षेत्र में राष्ट्रीय बालिका दिवस आयोजन करने के साथ ही बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओं के संबंध में जागरूकता कार्यक्रमों के द्वारा प्रचार-प्रसार करें।
बैठक में महिला अधिकारिता विभाग की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती राशि लोढ़ा ने इस योजना के तहत प्रतिमाह आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन करने, बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ लोगो का सरकारी पत्राचार में उपयोग करने, ग्राम सभाओं में इस योजना को अनिवार्य एजेन्डा के रूप में सम्मिलित किया जाये। उन्होंने बताया कि पीसीपीएनडीटी एक्ट का प्रभावी क्रियान्वयन, सुकन्या समृद्घि योजना सहित बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के बारे में जानकारी दी।
बैठक में विभिन्न उपखण्ड अधिकारी, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन : इस्पात उद्योग की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा

मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन : इस्पात उद्योग की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा

PIB Delhi———– प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन को वीडियो माध्यम…
पहलगाम : आत्मा की शांति मौन :: मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से लागत वाली  परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण :प्रधानमंत्री

पहलगाम : आत्मा की शांति मौन :: मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से लागत वाली परियोजनाओं…

प्रधानमंत्री कार्यालय : PIB Delhi——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर…
बिहार समाज कल्याण  मंत्री   माननीय महोदय मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं  सुनी

बिहार समाज कल्याण मंत्री माननीय महोदय मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं सुनी

बिहार समाज कल्याण मंत्री श्री मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं सुनी और निदान का आश्वासन.…

Leave a Reply