• January 3, 2016

कांकरोली में खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी – जलदाय मंत्री

कांकरोली में खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी – जलदाय मंत्री

जयपुर – राजस्थान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड एवं जिला उद्योग केन्द्र उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में पन्द्रह दिवसीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी (मेला) का शुभारंभ शनिवार को राजसंमद जिले के कांकरोली के विठ्ठल विलास बाग में प्रदेश की जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने रोली की मोली का बंधन खोलकर किया।
श्रीमती माहेश्वरी ने मेले के शुभारंभ अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की छवि पर सूत की माला पहना कर दीप प्रज्ज्वलित किया। इसके पश्चात् राज्य भर से लगभग एक सौ दस विभिन्न उत्पादों की लगी स्टालों का अवलोकन किया एवं उत्पादों के विपणन संबंधित दुकानदारों से जानकारी हासिल की। मेले में राजस्थान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के संभागीय प्रभारी उदयपुर श्री प्रकाशचन्द्र गौड़ ने खादी ग्रामोद्योग उत्पादों के विपणन में दी जा रही खरीददारी पर छूट के संदर्भ में जानकारी दी एवं उत्पादों से अवगत कराया। खादी प्रदर्शनी में बीकानेर, जैसलमेर की खादी ऊनी वस्त्रों में कम्बल, शॉल, रजाईयां, घासियें, तकिए आदि उत्पाद प्रदर्शित किए गए है। इसके अलावा बीकानेर की उम्दा भुजिया, सेव, मंगोड़ी, पापड़ आदि की स्टालें लगी हैं तो वहीं भीलवाड़ा, उदयुपर के ग्रामोद्योग की स्वादिष्ट अचार के एक दर्जन से अधिक खाद्य उत्पाद भी शामिल हैैं। वहीं देवगढ़ लघु उद्योग की अलमारियां, बक्शे, कपास की रजाईयां, घासिया, तकिया विपणन के लिए मौजूद है।
इसके अलावा मेलार्थियों के लिए स्वादिष्ट और चटपटी वैरायटियों में गोभी के पकौड़े, भूट्टे, गोलगप्पा की स्टालें चटाकेदार सजी है। जिसका आनन्द मेलार्थियों ने शुभारंभ के साथ ही लेना प्रारंभ कर दिया तो वहीं सर्दी का मेवा जगल जो कि घाणी में संचालित होकर उम्दा स्वाद के साथ विक्रय के लिए स्टाल लगी है। इतना ही नहीं छोटे-छोटे नन्हें बच्चों के मनोरंजन की दृष्टि से मिकी माउस, डॉलर चकरी आदि की व्यवस्था भी की गई है।
शुभारंभ अवसर पर सहायक निदेशक खादी श्री मूलसिंह रावत, ग्रामोद्योग प्रसार अधिकारी श्री धन्नालाल कलाल, श्री बाबूलाल यादव, मेला प्रभारी के अलावा नगरपरिषद के उप सभापति श्री अर्जुन मेवाड़ा, श्री महेश आचार्य सहित गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित थें।
खादी संभाग प्रभारी श्री प्रकाशचन्द्र गौड़ ने बताया कि खादी प्रदर्शनी प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से रात्रि 9 बजे तक नि:शुल्क रूप से मेलार्थियों के लिए अवलोकन एवं विपणन के लिए खुली रहेगी।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply