• November 29, 2015

किसान के मजबूत होने से ही देश मजबूत होगा – कृषि मंत्री

किसान के मजबूत होने से ही देश मजबूत होगा – कृषि मंत्री

जयपुर -कृषि, पशुपालन, मत्स्य, डेयरी, गौपालन एवं कृषि विपणन मंत्री एवं कोटा जिला प्रभारी प्रभुलाल सैनी ने कहा कि किसान आर्थिक एवं तकनीकी रूप से सुदृढ़ होगा, तभी देश मजबूत होगा। केन्द्र व राज्य सरकार गांवों एवं किसानों के साथ सुख-दु:ख की घड़ी में हमेशा सहायता के लिए तत्पर रही हैं ताकि देश का चहुमुखी विकास हो।
प्रभारी मंत्री शनिवार को कोटा जिले के सांगोद विधानसभा क्षेत्र में चार ग्राम पंचायतों में 331 लाख के विकास कार्यो के लोकार्पण एवं शिलान्यास करते हुए आयोजित समारोह में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसान ही देश के आर्थिक विकास के लिए आधार का कार्य करता है। किसान आर्थिक रूप से एवं नवीन तकनीकी के ज्ञान अर्जन से सुदृढ़ होगा, तभी जाकर देश का चहुमुखी विकास हो पायेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मे आधारभूत विकास के लिए सरकार प्राथमिकता के साथ कार्य कर रही है। सड़क निर्माण हो अथवा पेयजल, शिक्षा, चिकित्सा या पशुपालन के क्षेत्र में विकास कार्यो को संकल्पबद्घ होकर कराया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि पिछले समय में ओलावृष्टि के समय सरकार ने हर खेत व किसान तक पहुंचकर उसकी पीड़ा को जाना तथा अनावृष्टि के समय भी किसानों की पीड़ा को समझते हुए फसल बीमा योजना का 33 करोड़ से अधिक का मुआवजा स्वीकृत किया गया ।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद पहली बार देश में किसानों को दिये जाने वाले आपदा राहत के नियमों में संशोधन कर किसानों को दी जाने वाली मुआवजा राशि में बढ़ोतरी की गई है। किसान आधुनिक तकनीकी से खेती कर उसका बीमा अवश्य कराये। उन्होंने कहा कि गौरव पथ निर्माण से जहां प्रत्येक ग्राम पंचायत में पहुंच के लिए सुगमता हुई है, वहीं विकास के लिए आधार मिला है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां भी पशु चिकित्सालय, किसान सेवा केन्द्र की आवश्यकता होगी उनके द्वारा हाड़ौती क्षेत्र में प्राथमिकता से स्वीकृत किये जायेंगे।
सांसद ओम बिड़ला ने कहा कि हाड़ौती के सभी गांवों के विकास से ही चहुंमुखी विकास की परिकल्पना साकार होगी। ग्रामीण गौरव पथ से गांवों में आवागमन सुगम होगा एवं शहरों की भांति विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने सांगोद क्षेत्र में जनसमस्याओं के निराकरण हेतु हमेशा तत्पर रहने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि किसानों के लिए सार्थक कृषि बीमा पॉलिसी बनाये जाने से मुआवजा राशि में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि कैथुन से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के स्वीकृत होने से इस क्षेत्र में भी अब विकास की गंगा बहेगी।

स्थानीय विधायक हीरालाल नागर ने कहा कि कुराड़ से ब्रजलिया को जाने वाले मार्ग पर हमेशा वर्षा के समय आवागमन बंद रहता था, अब पुलिया बन जाने से समस्या का स्थाई हल होगा। उन्होंने कहा कि सांगोद क्षेत्र में 50 गांव में कृषि मंडी द्वारा 10 करोड रुपये की लागत की सड़कें बनाई गई है। आने वाले समय में पेयजल की समस्या के स्थाई निराकरण के लिए भी प्रस्ताव तैयार कराये जा रहे हैं। उन्होंने ग्राम खजूरी में वर्षा के पानी के भराव की समस्या एवं पेयजल परियोजना के नवीन प्रस्ताव के बारे में भी शीघ्र स्वीकृति कराने का भरोसा दिलाया ।
अनुदान योजनाओं का लाभ लें
कृषि मंत्री ने किसानों के लिए प्रसंस्करण उद्योग लगाने हेतु बनाये गये नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि विभिन्न कृषि उत्पादों के प्रसंस्करण के लिए सरकार द्वारा लाखों रूपये की अनुदान योजनाऐं शुरू की गई है। ग्रीन हाउस, पॉली हाउस, ड्रीप सिंचाई पद्घति का उपयोग कर पराम्परागत कृषि के बजाय नगदी फसलों के उत्पादन को बढ़ावा दे ताकि कम मेहनत में अधिक लाभ लिया जा सके।
331 लाख के कार्यो का लाकार्पण व शिलान्यास-
प्रभारी मंत्री प्रभुलाल सैनी, सांसद ओम बिडला, सांगोद विधायक हीरालाल नागर ने ग्राम पंचायत कुराड में 95 लाख रू की लागत की दो सीसी पुलियाओं का लोकार्पण, ग्राम पंचायत खजूरी में 60 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित ग्रामीण गौरव पथ का लोकापर्ण, ग्राम पंचायत खेडी में 130 लाख रू लागत की मिसिंग लिंक सड़क एवं ग्राम पंचायत हिंगोनिया से बाछीखेडा तक 73 लाख की लागत से निर्मित सम्पर्क सड़क का लोकार्पण किया। कार्यक्रमों में सांगोद प्रधान श्रीमती सावित्री मीना, मंडी समिति अध्यक्ष चोधराबाई धाकड़, नगर पालिका चेयरमेन देवकीनंदन, देहात अध्यक्ष जयवीर सिंह (अमृतकुआं) डॉ. बद्री गोचर, जिला परिषद सदस्य दीपिका शर्मा सहित स्थानीय सरपंच व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply