- November 19, 2015
फोर्टिस एस्कार्टस हास्पीटल जयपुर
अजमेर(कलसी)। कुल्हे का दर्द व टेडापन, जोडों में चोट के कारण लचकपन व जोडों में सूजन व दर्द जैसे गठिया बाय की तकलीफ से पीडित मरीजों के लिये अजमेर में फोर्टिस एस्कार्टस हासिपटल जयपुर द्वारा विशाल नि:शुल्क जोड रोग, स्पोर्टस इंजरी व गठिया रोग परामर्श शिविर अजमेर शहर के कचहरी रोड सिथत प्रताप मेमोरियल अस्पताल में 21 नवम्बर शनिवार को आयोजित किया जायेगा।
शिविर में पंजीयन के लिये पचास रूपये पंजीकरण शुल्क रखा गया है। इस शिविर में प्रसिð जोड रोग विशेषज्ञ डा अनूप झुरनी जोडों से संबंधित विभिन्न समस्याओं के बारे में परामर्श प्रदान करेंगे। जैसे घुटने का टेढा होना, चलने पर जोडों में दर्द होना और घुटने, कूल्हे और कंधे के सभी प्रकार के प्रत्यारोपण, जिन रोगियों को प्रत्यारोपण के बाद भी समस्या हो वे भी इस शिविर में परामर्श ले सकते है।
शिविर में गठिया रोग के मरीज लाभांवित हो सकते है, क्योंकि खास गठिया रोग के विशेषज्ञ डा अमित शर्मा गठिया के सभी शुरूआती लक्षण जैसे जोडो में दर्द, सूजन और सुबह उठने पर अकडन पर परामर्श देंगे। इसके अलवा अन्य गठिया संबंधित समस्याओं के रोगी जैसे एन्कोलाइज, स्पान्डलाइटिस, गाउट, स्कलेरोडर्मा, वैसकुलाइटिस और लुपस के रोगी भी इस शिविर में भाग ले सकते है।