• December 27, 2018

9.30 बजे औचक निरीक्षण —138 कार्मिक अनुपस्थित —जिला कलक्टर श्री जगरूप सिंह यादव ००००15 दिन में नशामुक्ति कार्ययोजना

9.30 बजे औचक निरीक्षण —138 कार्मिक अनुपस्थित —जिला कलक्टर श्री जगरूप सिंह यादव  ००००15 दिन में नशामुक्ति कार्ययोजना

जयपुर——- जिला कलक्टर श्री जगरूप सिंह यादव ने प्रातः 9.30 बजे जिला कलेक्ट्रेट में स्थित विभिन्न कार्यालयों एवं शाखाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 138 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। इन सभी कार्मिकों को अनुपस्थिति पर चेतावनी नोटिस जारी किए गए हैं।

श्री यादव ने बताया कि जिला कलेक्ट्रेट की शाखाओं और कार्यालयों के कार्मिकों की उपस्थिति की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए सभी प्रभारी अधिकारियों और कार्यालयाध्यक्षों को प्रत्येक कार्य दिवस को प्रातः 10 बजे से पूर्व अपने अधीनस्थ कार्यालय या शाखा में समय पर उपस्थित होने वाले कार्मिकों की संख्या, अनुपस्थित कार्मिकों की संख्या मय नाम तथा अवकाश पर रहे अधिकारियों एवं कार्मिकों की सूचना भिजवाने के निर्देश दिए गए है।

******* 15 दिन में नशामुक्ति कार्ययोजना *******

भारत सरकार के कार्यक्रम एक्शन प्लान फॉर ड्रग डिमांड रिडक्सन की विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, आयुक्त श्रीमती शुचि शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय सेवा योजना, स्काउट तथा नशामुक्ति के क्षेत्र में कार्य करने वाली गैर सरकारी संस्थाओ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में राज्य में छात्रों एवं युवाओं को नशे की आदत से दूर रखने को लेकर चर्चा हुई।

इस अवसर पर श्रीमती शुचि शर्मा ने बताया कि नशामुक्ति के क्षेत्र में कार्य करने वाली अग्रणी स्वंय सेवी संस्थाओं के समन्वय से नशे के विरूद्व जन जागरूकता फैलाने हेतु एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर राज्य में लागू की जानी है।

इस संबध में सभी संस्थाओं को 15 दिवस में कार्य योजना तैयार कर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग , राज., जयपुर को प्रेषित करनी है। अतिरिक्त निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री अशोक जांगिड ने अवगत कराया कि नशे की बढती मांग एक सामाजिक समस्या है, जिसके विरूद्व कडे़ कदम उठाया जाना अति आवश्यक है।

उल्लेखनीय है कि एक्शन प्लान फॉर ड्रग डिमांड रिडक्सन भारत सरकार की युवाओं को नशे से दूर रखने हेतु एक महत्वपूर्ण योजना है, जो वर्ष 2018-23 की अवधि में सम्पूर्ण भारत में लागू की जा रही है।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply